आगरा छावनी रनिंग रूम में नव निर्मित “साउथ ब्लॉक” विश्राम गृह का मंडल रेल प्रबंधक ने किया उद्घाटन

0

आगरा छावनी रनिंग रूम में नव निर्मित “साउथ ब्लॉक” विश्राम गृह बनाया गया है जिसका उद्घाटन आज मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल और अपर मंडल रेल प्रबंधक/परि.वीरेंद्र वर्मा ने किया | नव निर्मित “साउथ ब्लॉक” विश्राम गृह में 12 रूम बनाये गये है जिसमे 24 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें ट्रेन चलाने वाले लोको पायलट,सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर आराम कर सकेंगे,रनिंग स्टाफ (लोको पायलट/ट्रेन मैनेजर) के लिए रनिंग रूम में एसी रूम बनाए गए हैं। इसके साथ ही यहां किचन, डाइनिंग हॉल, लाइब्रेरी, मेडिटेशन/योग हॉल और काउंसलिंग हॉल समेत अन्य सुविधाएं भी हैं।


इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक आगरा छावनी रनिंग रूम में पहुंच कर ट्रबल शूटिंग कार कन्वेंशनल लोको का निरीक्षण किया उसके बाद किचन, बाथरूम, बेडरूम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था का निर्देश दिया। भोजन कर रहे ट्रेन मैनेजर और चालकों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली उन्होंने बताया की सबसे अच्छी सुविधाएं,सबसे अच्छी गुणवत्ता एवं क्रू के लिए आरामदायक व्यवस्था की गयी है जिससे कि रेल का संचालन सही तरीके से किया जा सके, इस दौरान उन्होंने सभी रनिंग कर्मचारियों को रनिंग रूम में और अच्छी सुविधाएं दिए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान परिसर में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल और अपर मंडल रेल प्रबंधक/ परि. वीरेंद्र वर्मा के साथ मंडल के शाखा अधिकारियो ने पौधारोपण किया।


इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन वीरेंद्र वर्मा,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/परि. योगेश कुमार,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक तनुजा प्रसाद, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता/O&F सत्यकेतु सिंह, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अशोक कुमार, मंडल इंजीनियर मुख्यालय जी. विश्वनाथन, उप मुख्य अभियंता/गति शक्ति  होतम सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/जी एंड सी के.जी गोस्वामी, मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धर्मेश कुमार, सहायक विद्युत इंजीनियर/परि. दिशा अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *