आगरा छावनी स्टेशन पर किला बंदी कर चलाया चेकिंग अभियान
बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु दिनांक 09/08/2023 को आगरा छावनी स्टेशन पर किला बंदी कर बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने, अनाधिकृत वैंडरो के विरूद्ध जाँच के परिणाम स्वरूप 233 बिना टिकट यात्रियों से रु-139970/-,अनाधीकृत यात्रा करने बाले 145 यात्रियों से रु- 66740/-, एक यात्री से 50/-तथा गंदगी फैलाने वाले 07 यात्रियों से 700/- सहित कुल 386यात्रियों से 2,06390/- रुपए का जुर्माना किया गया।
जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं। अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए