सपा सांसद सुमन बोले, इस जन्म में तो माफी नहीं मांगूंगा, अगले जन्म की पता नहीं…

राणा सांगा पर दिए गए बयान पर रामजी लाल पूरी तरह हैं अभी भी कायम
कहा, उन्हें सच स्वीकार करना सीखना होगा, इतिहास नकारा नहीं जा सकता
आगरा। राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन अपने बयान पर कायम हैं। दिल्ली में एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में रामजी लाल सुमन ने कहाकि वह इस जन्म में तो माफी नहीं मांगेंगे, अगले जन्म का पता नहीं।
अपने आवास पर बुधवार को हुए हमले के बाद सपा सांसद ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहाकि उन्हें सच स्वीकार करना सीखना होगा। बाबर को राणा सांगा ने इब्राहीम लोधी को हराने के लिए बुलाया था। उन्हें यह गलतफहमी थी कि बाबर एक लुटेरा है और वह वापस चला जाएगा और हम शासन करेंगे। उन्होंने कहाकि यह समझौता हुआ था कि राणा सांगा आगरा पर हमला करेंगे। जब उनका समझौता टूट गया तो फतेहपुर सीकरी में उनका युद्ध हुआ। राणा सांगा ने बहादुरी से लडाई लडी, लेकिन हार गए। यह इतिहास है। इसे कौन नकार सकता है।