सांसद सुमन के घर हमला सुनियोजित थाः रामगोपाल यादव

कहा, रामजीलाल दलित न होते तो हमला नहीं होता
ईद के बाद सपा करेगी प्रदेश भर में बडा आंदोलन
आगरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले को सुनियोजित करार दिया। उन्होंने कहाकि रामजीलाल अगर दलित न होते तो हमला नहीं होता।
गुरुवार को आगरा पहुंचे सपा नेता रामगोपाल यादव पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास गए। उन्होंने सांसद रामजीलाल के परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि हमला सुनियोजित था। उन्हांेने कहाकि ये घटना तब हुई जब शहर में मुख्यमंत्री मौजूद थे। हमलावर बुलडोजर, लाठी-डंडे और तलवारें लेकर आए। इसके बाद भी उन्हें रोका नहीं गया। शासन-प्रशासन से पूरा सहयोग मिला। उन्होंने कहाकि रामजीलाल दलित न होते तो हमला नहीं होता। सपा नेता ने कहाकि ईद के बाद समाजवादी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में बड़ा आंदोलन कर सरकार को कार्यवाही करने पर मजबूर करेगी।