इंडियनआर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान होटल क्लार्क्स शिराज़ में आयोजित हुआ हड्डी एवं जोड़ दिवस/सप्ताह

0

आगरा: आगरा के होटल क्लार्क्स शिराज़ में आयोजित हड्डी एवं जोड़ दिवस/सप्ताह (01 अगस्त से 06 अगस्त 2023 तक) का उद्घाटन जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि आगरा ऑर्थोपेडिक सोसायटी की ओर से हड्डी एवं जोड़ दिवस/सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, इसका शुभारंभ आज से किया गया है, उन्होंने आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जो भी मरीज आपके यहां आते हैं तो आप उनकी मदद करते हैं एक तरह से भगवान के रूप में डॉक्टर को माना जाता है, उन्होंने कहा कि जब आर्थोपेडिक ट्रीटमेंट की बात आती है, उसमें सबसे पहले दुर्घटना इसका मुख्य कारण है और रोड सेफ्टी इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के लिए एक जिला सड़क समिति बनाई गई है जिसकी लगातार बैठकें होती हैं, जिसको अनुश्रवण किया जाता है, जिसमें रोड से संबंधित जो पीडब्ल्यूडी विभाग हैं, वे वहां पर रहते हैं, अनेस्टिक होल्डर्स रहते हैं, जो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी होते हैं, जिला सड़क सुरक्षा समिति की जो बैठक होती है और उसमें दोनों पहलुओं के ऊपर बात होती है, एक जागरूकता के ऊपर बात होती है कि किस प्रकार से जागरूकता का एक अहम योगदान है सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए। उन्होंने बताया कि हाल ही में एक सर्वे में बताया गया है कि पूरे देश में प्रत्येक वर्ष 1.5 लाख मौतें सड़क दुर्घटना से होती हैं, जिसमें 400 मौतें प्रतिदिन और 18 से ज्यादा मौतें प्रति घंटे में होती हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण सड़क दुर्घटना ह,ै इसलिए सरकार ने इस तरह की समिति बनाई है, जिससे सड़क को गड्ढा मुक्त बनाया जा सके, सड़क गड्ढा मुक्त रहें यह सरकार की प्राथमिकता है। साथ ही साथ सड़क पर जो साइन बोर्ड लगे हैं वह प्रॉपर रूप से लगे हैं, जिससे हमें डायरेक्शन आसानी से मिल सके।

उन्होंने कहा कि आर्थोपेडिक सोसाइटी हड्डी एवं जोड़ सप्ताह का आयोजन कर रही है इस दौरान अवेयरनेस के ऊपर रोड सेफ्टी को किस तरह से और बढ़ाया जा सकता है इसके ऊपर भी जरूर ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि हमारा जो लक्ष्य है सड़क दुर्घटना को कम करना है जो इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन थीम के रूप में प्रत्येक एक को प्रशिक्षित करें एक को बचाएं निर्धारित किया है, जो इंजर्ड है उसकी जान हम किस तरह से बचा सकते हैं वहां पर भी जो डॉक्टर है एक महत्वपूर्ण रोल जाता है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहलने आगरा आर्थोपेडिक सोसायटी की ओर से आयोजित हड्डी एवं जोड़ दिवस सप्ताह कार्यक्रम को शुभकामनाएं देते हुए आश्वासन दिया कि जो एजेंसीज है उनके द्वारा जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित एक्टिविटी की जानी है वह भी लगातार तेजी से की जाती रहेगी और हमारे स्कूल के जो वाहन है स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, स्कूली वाहनों से दुर्घटना ना हो इसके लिए भी गाइडलाइन बनाई गई है। उन्होंने कहा कि आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी के माध्यम से जो अभियान चलाया गया है इससे जनपद में एक महत्वपूर्ण संदेश जाएगा।
इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन एवं आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में चार अगस्त को आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी (AOS) हड्डी एवं जोड़ दिवस मना रही है। यह सप्ताह भर का कार्यक्रम है, जिसमें मरीजों एवं सामान्य जनमानस के हित लाभ को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जो कि 01 अगस्त से प्रारम्भ हो कर 06 अगस्त को समाप्त होंगे। राष्ट्रीय अस्थि एवं जोड़ दिवस 2012 से हर साल 4 अगस्त को मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष 01 अगस्त से प्रारम्भ होकर सप्ताह भर की गतिविधियों पूरे देश में आयोजित की जा रही है, वर्ष 2023 के लिए, इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने थीम के रूप में “प्रत्येक एक को प्रशिक्षित करें एक को बचाएं“(Each One Train One Save One) निर्धारित किया है। आई ओ ऐ अध्यक्ष, शहर आगरा के वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ अतुल श्रीवास्तव द्वारा मजबूत हड्डी मजबूत राष्ट्र सुझाया गया।


इस वर्ष का ध्येय भारत में आपात और दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों पर जागरुक करने के बारे में है। अधिकतर मौत दुर्घटना के बाद पहले स्वर्णिम घंटे में प्राथमिक चिकित्सा देखभाल की कमी के कारण होती है। दुर्घटना के तुरंत बाद उचित प्राथमिक उपचार प्रदान करके इन दुर्घटना पीडितों की जान बचाई जा सकती है। यह बहुत अच्छी तरह से किसी भी आम आदमी या पुलिस कमी द्वारा प्रदान किया जा सकता है, यदि उन्हें इसके लिए प्रशिक्षित किया गया हो।
दुर्घटना के तुरंत बाद उचित प्राथमिक चिकित्सा, बुनियादी जीवन सहायता की यह कड़ी गायब है। इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन ने अधिक से अधिक छात्रों, अध्यापक, अभिभावकों, पुलिस कर्मियों, रेलवे कर्मियों सामान्य जनमानस को प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह प्रशिक्षण पूरे देश में एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा किया जाएगा, जिसमें स्कूली छात्रों, आदि को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की गयी है। इसके साथ ही उन्हें हड्डियों को स्वस्थ और मजबूत कैसे रखा जाए इसके बारे में भी शिक्षित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत बीएमडी मशीन द्वारा हड्डी के घनत्व एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी, यह सब गतिविधियां विभिन्न शिक्षण संस्थानों, प्रमुख पार्कों, पुलिस लाइन्स आदि में आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *