पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगी महाशिव पुराण कथा, देशभर से जुटेंगी माथुर वैश्य महिलाए

0
  • सात अगस्त से होगा पचकुइयां स्थित माथुर वैश्य भवन में आयोजन
  • प्लास्टिक− पॉलीथिन होगी पूर्ण रूप से निषेध, स्टील के गिलास साथ लाएंगे श्रद्धालु

आगरा। सनातन धर्म की पताका तभी समाज में फैरायी जा सकती है जब प्रकृति का संरक्षण भी हम साथ में करें। यही संदेश देते हुए माथुर वैश्य केंद्रीय महिला मंडल पुरुषाेत्तम मास के अवसर पर महाशिव पुराण कथा का आयोजन 7 अगस्त से करने जा रहा है।
सोमवार को पचकुइयां स्थित माथुर वैश्य भवन में आयोजन का उद्घाेषणा पत्र जारी किया गया। केंद्रीय महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका डॉ प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सात अगस्त से माथुर वैश्य सभागार में महाशिवपुराण कथा आयोजित की जा रही है। कथा व्यास पंडित श्याम सुंदर पाठक होंगे। उन्होंने बताया आध्यात्मिक आयोजन में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्लास्टिक पॉलीथिन पूर्ण रूप से निषेध होगी। सभी से कहा जा रहा है कि पानी के लिए स्टील के गिलास अपने साथ लेकर आएं। आयोजन स्थल पर घड़े में पानी रखा जाएगा। चाय के लिए मिट्टी के कुल्हड़ और प्रसाद के लिए पत्तल होंगी। आयोजन में देशभर के 160 महिला मंडलों से 500 से अधिक महिलाएं भाग लेंगी। कलश यात्रा में 350 से अधिक महिलाएं कलश लेकर चलेंगी। केंद्रीय महामंत्राणी डॉ मधुरिमा दिनेश गुप्ता ने कहा कि कलश यात्रा 7 अगस्त को सुबह आठ बजे से कलश यात्रा आटे वाली बगीची पचकुइयां से माथुर वैश्य सभा भवन तक निकाली जाएगी। आयोजन में प्रतिदिन सुबह 10 बजे यजमान पूजन, दोपहर 2 बजे से 3 बजे के मध्य ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी, दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक कथा प्रसंग, इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह एवं आरती− प्रसादी होंगे। उद्घाेषणा पत्र के विमोचन के अवसर पर केंद्रीय कोषाध्यक्ष नीलम राजकुमार मैरोठिया, उपाध्यक्ष शालिनी दिनेश गुप्ता, कमलेश ध्रुव आचार्य, रीता अनिल गुप्ता, गीता आजाद गुप्ता, कमलेश अशाेक गुप्ता, राधा जगदीश गुप्ता, रूपम विशाल गुप्ता, शशि राजेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *