महापौर हेमलता दिवाकर ने गौशाला में किया वृक्षारोपण, साथ ही गौशाला की व्यवस्था का भी लिया जायज़ा
आज महापौर हेमलता दिवाकर द्वारा कन्हैया गौशाला बाईपुर सिकंदरा मे निराश्रित गौशाला में गायों को रोली चंदन टीका लगाकर गुड हरा चारा क़ेला आदि खिलाया गया , इसके उपरांत वन महोत्सव के उपलक्ष में अनेक पौधों का रोपण भी किया गया । गौशाला संचालक राकेश शुक्ला द्वारा महापौर हेमलता दिवाकर को तुलसी का पौधा भेंट भी किया गया ।
इस अवसर पर कन्हैया गौशाला के संचालक राकेश शुक्ला, शिवांश फ़ाउंडेशन के आई पी सिंह , जीतेंद्र रावत गौशाला के प्रबंधक दुर्गेश पाण्डेय सहित अनेको क्षेत्रीय नागरिक व गोसेवक उपस्थित थे। सबने एक स्वर में कन्हैया गौशाला में गौवंश के हितार्थ किए जा रहे कार्यों को सराहा । कन्हैया गौशाला बाईपुर सिकंदरा आगरा मे स्निराश्रित / बेसहारा व अंधी गायों की सेवा चोकर , हरा चारा भूसा खिलाकर प्रतिदिन की जा रही है, इनके पीने के लिए गंगाजल की व्यवस्था है,