समीर नेत्रालय में अब हर रोज होंगे मोतियाबिंद के दो आपरेशन मुफ्त

आॅपरेशन, लैंस, चश्मे और सभी जांचें भी की जाएंगी फ्री
जुलाई से अब तक 350 से अधिक आॅपरेशन किए जा चुके
आगरा। गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के लिए समीर नेत्रालय जवाहर नगर बाइपास रोड पर अब प्रतिदिन मोतियाबिंद के दो आॅपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। इसमें आपरेशन से लेकर दवा और लैंस सहित पूरा इलाज फ्री होगा।
समीर नेत्रालय के डाॅ. समीर प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके यहां हर साल शिविर लगाकर नेत्र मरीजों के मोतियाबिंद के आॅपरेशन बीएन वैलफेयर फाउंडेशन और लाॅयंस क्बल आगरा महानतम के सहयोग से निःशुल्क किए जाते हैं। जुलाई से लेकर अब तक साढे तीन सौ मरीजों के मोतियाबिंद के निःशुल्क आॅपरेशन किए जा चुके हैं। इस बार इसमें चेजिंग की गई है। शिविर के अलावा समीर नेत्रालय में अब हर दिन दो मरीजों के आॅपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। जरूरतमंद मरीज उनके जवाहर नगर बाइपास स्थित समीर नेत्रालय पर सम्पर्क कर रजिस्टेªशन करा सकते हैं। आॅपरेशन के साथ दवा, लैंस और चश्मे भी मरीज को निःशुल्क दिए जाएंगे।