सफाई अभियान कभी पूर्ण नहीं होता यह नित्य- प्रतिदिन चलता रहना चाहिए-ए के शर्मा (नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री)
- प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने पंचवटी रोड, ताजनगरी फेस 2 पहुंचकर,सफाई मित्रों का पटका पहनाकर किया अभिनंदन, कराया मुंह मीठा
- 14 से 21 जुलाई तक तक चले प्रदेश के सभी निकायों में महा सफाई अभियान के अंतिम दिन सफाई मित्रों का किया उत्साहवर्धन
- वार्ड 77 में औचक निरीक्षण कर देखी सफाई की व्यवस्था
आगरा: प्रदेश के नगर विकास एवं उर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने पंचवटी रोड, ताज नगरी फेज-02 में पहुंचकर वहां की साफ -सफ़ाई, व्यवस्था , जल निकासी के लिए नाले-नालियों की व्यवस्था, संचारी रोग, जलजनित बीमारियों, मच्छर जनित बीमारियों, डेंगू, मलेरिया तथा 14 से 21जुलाई,2023 तक सभी निकायों में एक सप्ताह तक चले नगर सफाई महाअभियान के तहत किए गए कार्यों का औचक निरीक्षण किया तथा मौके पर सफाई में लगे सफाई मित्रों को पटका, मिठाई प्रदान कर उनका स्वागत, अभिनंदन किया,नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि आपने विगत एक सप्ताह दिन रात सफाई अभियान चलाया आपका कार्य प्रशंसनीय है, मैं आपका अभिनंदन करने आया हूं, मंत्री ए.के. शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेशभर में महापौर, नगरायुक्त, ने भी सफाई कर्मियों के साथ सफाई कर सफाई महाअभियान में योगदान दिया उन्होंने कहा कि सफाई एक ऐसा विषय है जो किसी एक अभियान में नहीं पूरा किया जा सकता यह रोजाना जन सहयोग से चलता रहना चाहिए।
मंत्री ए.के. शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि आगरा की जनता भी सफाई जैसे पवित्र कार्य में नगर निगम का सहयोग करे तथा सफाई हेतु जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जन सहयोग के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सफाई कर्मियों का मुंह मीठा कराया तथा मनोयोग से सफाई कार्य करने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर महापौर हेमलता दिवाकर,जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए.मनिकंडन,नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर नगरायुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।