जैन संत की हत्या के विरोध में निकाली गई विशाल मौन रैली

0

आगरा:  जैन संत की हत्या को लेकर दिल्ली एनसीआर समेत देशभर में जैन समाज द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। हत्या की कड़ी निंदा करते हुए अनेक संतों ने भी इसकी कड़ी भर्त्सना की है। 20 जुलाई को भारतबंद का असर आगरा में भी देखने को मिला। निर्यापक मुनिपुंगव श्री सुधासागर जी महाराज ससंघ के आहवान एवं आगरा दिगंबर जैन परिषद,सकल जैन समाज आगरा के तत्वावधान में आगरा के हरीपर्वत स्थित एम.डी जैन इण्टर कॉलेज परिसर मैदान से कलेक्ट्रेट तक विशाल मौन रैली निकाली गई। हत्या को लेकर जैसे ही विशाल मौन जुलूस हरीपर्वत से रवाना हुआ तो समूचा आगरा समाज मौन रैली में शामिल हुआ। मौन रैली एम०डी०जैन इण्टर कॉलेज से प्रारम्भ होकर सेंट जोन्स चौराहा, राजा मण्डी चौराहा, इमरजेन्सी, नाई की मण्डी, सुभाष पार्क,धाकरान होती हुयी कलैक्ट्रेट डीएम ऑफिस पर पहुँची|

जहां जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर आगरा दिगंबर जैन परिषद के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी के अनुपस्थिति में एडीएम को महामहिम राष्ट्रपति और पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा कर जैन मुनि के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के साथ ही जैन मुनियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग हाथों में काली पट्टी बांधकर,हाथों में बैनर लिए हुए कर्नाटक के बेलगांव में दिगम्बर जैन मूनि श्री कामकुमार नंदी जी महाराज के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने और जैन मुनियों की सुरक्षा की मांग को लेकर जैन एकता का परिचय देते हुए जयघोष के साथ चल रहे थे। सभी आगरा जैन समाज के लोगों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इस मौन रैली में एकता के साथ अपना योगदान दिया। आपको बता दें कि कर्नाटक के बेलगांव की चिक्कोडी तालुका में दिगंबर जैन मुनि कामकुमार नंदी जी महाराज की हत्या कर दी गई| आरोपियों ने जैन मुनि के शव के टुकड़े कर उन्हें गांव में एक बंद पड़े बोरवेल में फेंक दिया था। 6 जुलाई को जैन मुनि कामकुमार नंदी के लापता होने की खबर आई। वे नंदी पर्वत आश्रम के अपने कमरे में नहीं मिलेए जबकि उनकी पिच्छिका और कमंडल वहीं थे। 5 जुलाई की रात 10 बजे तक उन्हें कमरे में देखा गया था। जैन संत के आश्रम में नहीं मिलने पर उनके शिष्यों की चिंता बढ़ गई। इस घटना से संपूर्ण जैन समाज में रोष व्याप्त है

ज्ञापन देने वालों में आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीशप्रसाद जैन महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार,अर्थमंत्री राकेश जैन पर्देवाले,अंनत जैन,डॉ जितेंद्र जैन, राकेश जैन पार्षद,अशोक जैन,निर्मल जैन मौठया, विमल जैन,राहुल जैन पश्चिमपुरी,गौरव जैन चौधरी,मनीष जैन ठेकेदार,विमल जैन,सतीश जैन, राजेंद्र जैन एडवोकेट,अक्षय जैन,मनीष जैन,रविन्द्र जैन,संजय जैन,पंकज जैन मीडिया प्रभारी आशीष जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन,दीपक जैन छीपीटोला,प्रवीन जैन नेताजी,‌हेमा चौधरी,अमित सेठी,सुबोध पाटनी, श्वेतांबर जैन संघ के अध्यक्ष राजकुमार जैन,सुनील जैन,नरेश जैन,अनिल जैन अनिल जैन रईस,सुषमा जैन,शशि जैन,सरिता जैन,रश्मि जैन,बंदना जैन पुष्पा जैन समस्त आगरा सकल जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *