नवनिर्वाचित मेयर व पार्षदों का होर्डिंग फाड़कर जलाया, सिपाहियों पर है शक
आगरा की नवनिर्वाचित मेयर व पार्षदों के स्वागत के होर्डिंग को लोहामंडी की पुलिस चौकी आलमगंज के शौचालय में जलाने का वीडियो वायरल हो गया। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौकी के पुलिसकर्मियों पर जलाने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसकी जांच की जा रही है। दूसरी ओर, डिफेंस एस्टेट सदर में लोगों ने छावनी के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश का बोर्ड उखाड़कर कूड़े में फेंक दिया। विधायक ने एक व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
भाजपा के बाग फरजाना वार्ड से पार्षद चुने गए शरद चौहान ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने निकाय चुनाव में जीत के बाद मेयर और पार्षदों के स्वागत में होर्डिंग लगवाया था। बुधवार की रात को होर्डिंग को फाड़ने के बाद शौचालय में जला दिया गया। आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी और एक सिपाही ने साजिश करके होर्डिंग को जलाया है। बृहस्पतिवार को सुबह होर्डिंग गायब देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। हंगामा किया। भाजपा नेता विजय शिवहरे के साथ पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह व डीसीपी सिटी विकास कुमार से मुलाकात करके जानकारी दी। इस पर एसीपी लोहामंडी गिरीश कुमार को जांच दी गई है। वह मामले की जांच कर रहे हैं।