टीवी पर मुख्य किरदार में दिखेगा ताजनगरी का अंश

बाल कलाकार के रूप में स्टार प्लस और जीटीवी पर अभिनय करता दिखेगा
आगरा। बल्केश्वर के न्यू आदर्श नगर रहने वाले अंश सैनी की उम्र भले ही छोटी हो, लेकिन उनका नाम और कद काफी बड़ा हो गया है। अंश टीवी और वेबसेरीज में बाल कलाकार के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। जिन टीवी स्टार के साथ लोग काम करने का सपना देखते हैं, अंश के लिए वह हकीकत बन चुका है। भारतीय टेलीविजन की दुनिया छह साल की उम्र में अंश स्टार प्लस के गुम है किसी के प्यार में सीरियल में कियान ठक्कर का मुख्य किरदार निभा चुके हैं।
पिता संदीप सैनी बताते हैं कि ढाई साल की उम्र से ही अंश को मॉडलिंग व एक्टिंग का शोक रहा। साढ़े चार साल की उम्र में 9एक्स एम चैनल के शो इंडियाज टैलेंट फाइट में पूरे देश से पहुंचे करीब एक हजार प्रतिभागियों को हराकर मॉडलिंग में मिस्टर आईटीएफ का खिताब जीत कर आगरा का नाम रोशन किया। वे वेबसेरीज में भी अपनी अभिनय की कला का परचम लहरा चुके है। अंश सैनी ने मीडिया को बताया कि 18 फरवरी से स्टार प्लस के नए धारावाहिक जादू तेरी नजर में वो मुख्य कलाकार विहान के बचपन के किरदार का अभिनय करते हुए टीवी पर नजर आएंगे। जीटीवी पर एकता कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म के सीरियल रामभक्त तुलसीदास में तुलसीदास के बचपन के रोल में ब्रेक दिया है। तुलसीदास की भूमिका में छोटे रामभक्त के रूप में दर्शको को दिखूंगा। जल्द ही अगली वेबसेरीज और फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू होने जा रही है। अब तक की सफलता का श्रेय के पीछे मेरी मम्मी-पापा की लगातार मेहनत और शहर का प्यार है। अंश कचहरी घाट स्थित चामुंडा देवी मंदिर के मुख्य महंत रामेश्वर दयाल के नाती हैं।