वार्षिकोत्सव  में बच्चों ने मचाया धमाल

0

गीता ज्ञान गल्र्स इंटर काॅलेज का धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को किया मंत्रमुग्ध

शिक्षक-शिक्षिकाओं और होनहार विद्यार्थियों का किया गया सम्मान

आगरा। गीता ज्ञान गल्र्स इंटर काॅलेज का वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और बोर्ड परीक्षा में हाई-स्कूल इंटर काॅलेज सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
गीता ज्ञान गल्र्स इण्टर कालेज में विद्यालय का वार्षिकोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वित्तविहीन शिक्षक विधायक आकाश अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। विद्यालय प्रबन्धक राजेन्द उपाध्याय द्वारा अतिथियों शिक्षक विधायक आकाश अग्रवाल, रूपाली दीक्षित, महिला सपा नेता कुसुमलता, नित्य किशोर पचैरी एडवोकेट, रामनरेश यादव, परमेन्द्र यादव, राजीव सोही, अरुण तेहरिया, संजय पचैरी आदि का प्रतीक चिन्ह देकर और शाल ओढ़ा कर सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्या सोनिया नागपाल ने काॅलेज की आख्या प्रस्तुत. की। इस अवसर पर शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर और यूपी बोड परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले कक्षा 10 और बारह के तीन-तीन विद्यार्थियों का शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मून ओलम्पिक और नगर निगम कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को गीता ज्ञान भारतीय संस्कार ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महेश चन्द शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *