आगरा में भ्रूण हत्या का एक और केंद्र आया सामने
एसओजी आगरा की टीम ने फतेहपुर सीकरी में भ्रूण हत्या करने वाले केन्द्र पर छापा मारा ।।
मौके से संदिग्ध कुछ लोगों को लिया हिरासत में ,दवाएं और केंद्र को किया सील।।
मामला फतेहपुरसीकरी के आगरा जयपुर हाईवे स्थित सब्जी मंडी के पास का है। जहां पर एसओजी टीम को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि यहां भ्रूण की जांच तथा भ्रूण हत्या करने का खेल चल रहा है। एसओजी टीम ने डमी मरीज तैयार कर एक दलाल के जरिए वहां पहुंचाया और उसको रंग लगे रुपये दिए। जब उसकी जांच शुरू हुई तो तत्काल एसओजी टीम ने छापा मार दिया एसओजी टीम ने मौके से रंग लगे रुपयों सहित दलाल को तथा संदिग्ध कुछ लोगों को पकड़ लिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फतेहपुर सीकरी को सूचना दे दी । मौके पर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक फतेहपुर सीकरी अभिषेक परिहार ने बताया कि मौके से भ्रूण जांच पथा भ्रूण हत्या करने वाले इंस्ट्रूमेंट, दवाइयों सहित केंद्र को सील कर दिया है। और पुलिस प्रशासन बुलाकर अग्रिम कार्यवाही करवाई जा रही है।