हाफ मैराथन के प्रोमो रन में धावकों ने दिखाया जोश

0

एक हजार से अधिक धावकों ने प्रोमो को बनाया रोमांचकारी

हॉफ मैराथन 9 फरवरी को एकलव्य स्टेडियम से होगी शुरू

प्रोमो रन में गूंजे भारत माता और वंदे मातरम के उद्घोष

आगरा। सुबह गुलाबी सर्दी के बीच उत्साह और जोश का नजारा दिखाई दिया। भारत माता और वंदे मातरम के उद्घोष देशभक्ति की तरंगे बिखेर रहे थे। ढोल-नगाड़ों की थाप पर घावकों का स्वागत किया गया। मौका था आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा 9 फरवरी को एकलव्य स्टेडियम से आयोजित होने जा रही 21 किमी हॉफ मैराथन के चैथे प्रोमो रन का। शनिवार को बमरौली कटारा स्थित अग्रवन हैरीटेज विवि से शुरू हुए प्रोमो रन में छोटे बच्चों सहित एक हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया। छह किमी के प्रोमो रन का शुभारम्भ झंडी दिखाकर मुख्य अतिथि विवि के कुलपति डॉ. सुकेश यादव, उपकुलपति डॉ. सुनील जैन, निदेशक डॉ. गौरव यादव, कुलदीप पाठक, आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल और रामरतन सिंह ने किया। प्रोमो रन से पूर्व सभी धावकों को वर्म अप के लिए जुम्बा कराया गया। अग्रवन हैरीटेज विवि से होटल रमाडा और वहां से पुनः आयोजन स्थल तक पहुंचने के रूट पर धावकों के लिए हाइड्रेशन प्वाइंट, मेडिकल सपोर्ट्स की भी व्यवस्था की गई थी। इस मौके परएनेस लोधी, परमजीत सिंह, दीपक नेगी, स्वराज राजपूत, संकल्प वशिष्ठ, प्रदीप यादव, अभिषेक पैंगोरिया, गोपाल अग्रवाल, उमेश यादव, जय यादव, गौरव यादव, शिवानी वशिष्ठ, डॉ. राजू चाहर आदि उपस्थित रहे।

नौ फरवरी को होगी हॉफ मैराथन

आगरा ताज हॉफ मैराथन 2025 का आयोजन आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा 9 फरवरी को सदर स्थित एकलव्य स्टेडियम से किया जाएगा। मैराथन तीन वर्गों में (21 किमी, 10 किमी, 5 किमी) में आयोजित की जाएगी। मैराथन का रूट एकलब्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर अवन्तीबाई क्रासिंग, करिअप्पा रोड, आगरा किला, यमुना किनारा होते हुए स्ट्रैची ब्रिज से यू टर्न लेकर शाहजहां गार्डन, सर्किट हाउस, फूल सैयद क्रासिंग, फतेहाबाद रोड, कलाल खेरिया से होते हुए पुनः एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त होगी। जगह-जगह हाइड्रेशन प्वाइंट, मेडिकल सपोर्ट, एम्बूलेंस की व्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *