आगराः हाफ मैराथन में देसी-विदेशी धावकों संग दौड़े हजारों

0

आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन की मैराथन में तीन हजार से ज्यादा धावकों ने लिया भाग

बच्चों से लेकर बुजुर्गों में तक दिखा उत्साह, 90 को विजेताओं को मिला पुरस्कार

जगह-जगह ढोल नगाड़ों संग किया गया उत्साहवर्धन, शान से लहराया तिरंगा भी

आगरा। शहर में रविवार सुबह हाफ मैराथन में सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। एकलव्य स्टेडियम से शुरू हुई हाफ मैराथन दौड़ में लोग उमड़ पड़े। दौड़ में भाग ले रहे धावकों के हुजूम को देखने के लिए रास्ते पर लोगों की भीड़ जुटी। दौड़ के रूट पर जगह-जगह लोगों ने धावकों का उत्साह बढ़ाया। हाथों में लहराते तिरंगे और ढोल-नगाडों के संगीत के साथ सतरंगी आतिशबाजी के बीच हाफ मैराथन में तीन हजार से अधिक शौकिया और पेशेवर धावकों ने भाग लिया।

आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा एकलव्य स्टेडियम से आयोजित हॉफ मैराथन में सात वर्ष के बच्चों से लेकर 74 वर्ष तक के लोग शामिल थे। 15 विदेशी घावकों ने भी भाग लिया। तीन वर्गों 5, 10 और 21 किमी की हॉफ मैराथन का शुभारम्भ एसएम कमान्डेंट 509 वर्कशॉप के ब्रिज सिद्धार्थ मलिक, डॉ. सुकेश यादव व आगरा के पहले आयरन मैन ऋदिम गर्ग, अभिनव मौर्य ने झंडी दिखाकर किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल, उपाध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता, संदीप ढल ने अतिथियों का स्वागत किया। पुलिसकर्मी, डॉक्टर, व्यवसायी, गृहणियां, समाजसेवी हर वर्ग के लोग दौड में शामिल हुए। जगह-जगह धावकों के लिए हाइट्रेशन प्वाइंट लगाए गए थे। स्टार्टिंग प्वाइंट पर लगी मेट से रनिंग बिब ने रीड करके बताया कि धावकों ने कितने समय में अपनी मैराथन पूरी की। मैराथन प्रारम्भ होने से पूर्व स्वराज राजपूत व दुर्गेश द्वारा प्रतिभागियों को जुम्बा कराया गया। 5 किमी मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से मॉल रोड होते हुए करिअप्पा मार्ग पर ढाई किमी के बाद पुनः एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त हुई। 10 किमी मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से शुरू होकर लाल किला से सर्किट हाउस मार्ग होते हुए वापस एकलव्य स्टेडियम और 21 किमी की मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से लाल किला, सर्किट हाउस, सेल्फी प्वाइंट, जेपी होटल से यू टर्न लेते हुए फतेहाबाद रोड होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर पहुंचकर समाप्त हुई। मैराथन के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर आवेग मित्तल, अजय दीप सिंह, डॉ. एनएस लोधी, भरत सारस्वत, महेश सारस्वत, दीपक नेगी, संकल्प वशिष्ठ, कमलकान्त, प्रदीप यादव, गौरव यादव, उमेश यादव, परमजीत सिंह, जय यादव, गोपाल अग्रवाल, तुषार आनन्द, प्रमोद कटारा, डॉ. अशोक कुशवाह आदि उपस्थित थे।

एक घंटा 13 मिनट में पूरी की 21 किमी की हॉफ मैराथन

21 किमी की हॉफ मैराथन का कटऑफ टाइम साढे तीन घंटा था, लेकिन धावकों द्वारा मात्र एक घंटा 13 मिनट से 21 किमी की दौड पूरी की। इसमें पहला नाम अब्दुल मसूद का था। इसके बाद घावक मात्र कटऑफ समय के आधे समय में ही अपनी दौड़ पूरी कर स्टेडियम वापस लौटने लगे। वहीं 10 किमी की मैराथन का कटऑफ समय दो घंटा था, जिसे सबसे पहले 31 मिनिट में जीतू गुर्जर ने पूरा किया। मुख्य अतिथि डीएफओ आदर्श कुमार थे। 21, 10 व 5 किमी की तीनों मैराथन की आयुवर्ग के कुल 90 लोगों को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *