एलएसजी के खिलाड़ियों संग लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर मीट एंड ग्रीट सेशन हुआ

खिलाड़ियों ने एलएसजी रेल को फीता काट कर दिखाई हरी झंडी
स्टेडियम के छात्रों ने एलएसजी खिलाडियों संग खिंचवाए फोटो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन का गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी आयुष बडोनी, अब्दुल समद, मैथ्यू ब्रीत्जके और टीम के मेंटॉर जहीर खान के संग मीट एंड ग्रीट सेशन हुआ। यह सेशन यूपीएमआरसी द्वारा हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजित किया गया। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर एलएसजी टीम के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने एलएसजी रेल को फीता काट कर हरी झंडी दिखाई।
लखनऊ मेट्रो ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम से करीब 15 क्रिकेट छात्रों को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर एलएसजी खिलाड़ियों से मिलवाया। लखनऊ मेट्रो द्वारा हजरतगंज से केडी सिंह मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो यात्रा भी आयोजित की गई। इसमें स्टेडियम के युवा खिलाड़ियों ने एलएसजी टीम के साथ इस मेट्रो राइड का आनंद लिया और ढेरों फोटो खिंचवाई। यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा, यह हमारा लगातार तीसरा वर्ष है। जब हम अपने खुद के लखनऊ सुपर जायंट्स के ट्रांसपोर्ट पार्टनर हैं और मैच देखने जाने वालों को आधी रात तक एक सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान कर रहे हैं। एलएसजी खिलाड़ियों से आज मिलना और अभिवादन बच्चों और यात्रियों के लिए एक यादगार अनुभव था।