जिम्नास्टों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

0

दयालबाग में बंसतोत्सव के तहत हुआ जिम्नास्टिक्स

खिलाडियों के लचीलेपन दमखम ने पैदा किया रोमांच

आगरा। दयालबाग में बंसतोत्सव पर शनिवार सुबह खेतों में काम करने के बाद नवयुवक और नवयुवतियों ने जिम्नास्टिक में अपनी प्रतिभा दिखाई। जिम्नास्टों ने अपने दमखम, शारीरिक चुस्ती और लचीलेपन से हैरतअंगेज प्रदर्शन कर जोश और रोमांच पैदा किया। नवयुवक और नवयुवतियों के हैरतअंगेज कारनामे देखकर सभी उपस्थित लोगों ने मुक्त कंठ से और करतल ध्वनि से उनका उत्साहवर्धन किया।

इस मौके पर दो लड़कों से लेकर आठ लड़कों ने पिरामिड बना कर अनूठी प्रस्तुति दी। इस दौरान दयालबाग के सुसज्जित ऊंटों ने भी भाग लिया। नवयुवकों ने भी ऊंटों के ऊपर साथ भी कई हैरतअंगेज पिरामिड का प्रदर्शन किया। इस मौके तमन्ना यही है कि…प्रार्थना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान गुरु महाराज प्रो. प्रेम सरन सतसंगी साहब, रानी साहिबा भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *