आखिर रालोद ने क्यों किया अपना धरना समाप्त ? जाने खबर में
आगरा।राष्ट्रीय लोकदल के तत्वाधान में गांव देवरी पर बीते 9 दिनों से इनर रिंग रोड फेस 3 से देवरी गांव पर कट की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था। मंगलवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ से परियोजना निदेशक का पत्र लेकर परियोजना मैनेजर राम शुक्ला धरना स्थल पर पहुंचे,जहां उन्होंने धरना दे रहे लोगों को एक प्रस्ताव की प्रतिलिपि देकर धरने को समाप्त करा दिया।जिसमें 15 दिन में कट के प्रस्ताव का अप्रूवल कराने का वादा किया गया है।वही धरने के संयोजक बाबूलाल और राष्ट्रीय लोक दल के नेता उद्घोष राणा ने बताया कि अगर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से वादाखिलाफी की गई तो सड़क निर्माण कार्य बंद कराकर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने मिष्ठान वितरण करके खुशी जाहिर की। अगर इनर रिंग रोड में गांव देवरी पर कट बनता है तो करीब 35 गांव और 50 से अधिक कॉलोनी के लोगों को सफर तय करना आसान हो सकेगा,क्षेत्र में विकास के रास्ते साफ होंगे लोगों की बड़े शहरों के साथ कनेक्टिविटी आसान हो होगी। राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता की लेकिन वादाखिलाफी हुई तो क्षेत्र की जनता इस बार काम रुकवा कर प्रदर्शन करेगी।समापन के मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रालोद नरेंद्र बघेल चौधरी दिलीप सिंह,सत्यपाल जुरैल,पुष्पेंद्र चौधरी,पुरुषोत्तम त्यागी,सत्यवीर रावत,पुरुषोत्तम फौजदार,किसान नेता सोमबीर यादव,मुकेश पाठक,रणवीर सिंह चाहर,किशनवीर सिंह सत्यवीर चाहर,गोपाल,बलबीर सिंह,दिलीप सिंह फौजदार,आदि लोग मौजूद रहे।