AGRA: सावन के पहले सोमवार बटेश्वर में उमड़ा आस्था का सैलाब
आगरा जनपद से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित तीर्थ धाम बटेश्वर में सावन के पहले सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी भारी संख्या में दूरदराज से श्रद्धालु भगवान भोले की नगरी में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे और यमुना नदी में डुबकी लगाकर यमुना किनारे बने भगवान भोले की 101 मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया।
तीर्थ धाम में डाक कांवड़ियों का रेला रहा गंगाजल चढ़ाकर बम बम भोले के जमकर जयकारे लगाए जिससे शिवालय गूंज उठे चारों तरफ घंटों की घन घनाहट सुनाई दे रही थी। यमुना नदी में सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी के गोताखोर और बोर्ड तैनात की गई है। चारों तरफ बैरियर लगाकर भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि जाम की स्थिति ना बन सके। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।