महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेन्द्र चंद्र जोशी ने आगरा मंडल के मथुरा जं. स्टेशन सहित विभिन्न स्टेशन के विकास कार्यों का किया निरीक्षण

0

आगरा: महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेन्द्र चंद्र जोशी ने शनिवार को आगरा मंडल का दौरा किया। साथ ही मथुरा जंक्शन स्टेशन सहित अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित ईदगाह स्टेशन, आगरा फोर्ट स्टेशन और भूतेश्वर स्टेशन के विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के साथ आगरा कैंट से मथुरा और पलवल के बीच विंडो ट्रेलिंग का भी निरीक्षण किया।

महाप्रबंधक  उपेन्द्र चंद्र जोशी द्वारा अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान खंड में पड़ने वाले ईदगाह रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया गया |  महाप्रबंधक उपेन्द्र चंद्र जोशी द्वारा ईदगाह रेलवे स्टेशन के भावी स्वरुप पर आधारित मॉडल का अवलोकन किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित ईदगाह स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का महाप्रबंधक द्वारा विस्तृत जायजा लिया गया | इस दौरान यात्री प्रतीक्षालय, सयुक्त क्रू लॉबी,दोनों तरफ के प्रवेश द्वार आदि को देखा गया | स्टेशन की साफ़-सफाई को और बेहतर करने के निर्देश दिए गये। तदनुसार स्टेशन की पार्किंग, स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों और भविष्य की सुविधाओं पर उपस्थित अधिकारीयों से गहन चर्चा की गयी | इस दौरान स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों से महाप्रबंधक द्वारा वार्तालाप किया गया तथा उनके ज्ञान की परख के साथ ही उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित को समाधान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए|

ईदगाह स्टेशन के निरीक्षण के पश्चात् महाप्रबंधक महोदय द्वारा विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंच कर रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया गया |
आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक द्वारा स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन बिल्डिंग, यात्री सुविधाओं का आदि का अवलोकन किया गया | इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा स्टेशन के ले-आउट प्लान को देखा गया | इसके साथ ही महाप्रबंधक द्वारा ट्रेन सञ्चालन आदि के बारे में उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की गयी | आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार निर्माण के साथ ही महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाएं प्रदान करने की बात कही,

महाप्रबंधक उपेन्द्र चंद्र जोशी  ने आगरा फोर्ट – जमुना ब्रिज डबलिंग लाइन कार्य का निरीक्षण किया व संबन्धित अधिकारियों के साथ प्रगति कार्यों की समीक्षा की। इसी क्रम मे बाद रेलवे स्टेशन व बाद गुड्स ईआई का निरीक्षण किया, इस दौरान कार्यरत कर्मचारियों से महाप्रबंधक द्वारा वार्तालाप किया गया तथा उनके ज्ञान की परख के साथ ही उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित को समाधान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए| इस के उपरांत मथुरा जं. स्टेशन का भी विस्तृत निरीक्षण किया गया | इस दौरान यात्री प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, पैदल उपरिगामी पुल (एफ ओ बी), फ़साड,स्टेशन की साफ सफाई ,उपलब्ध यात्री सुविधाओं तथा प्रथम प्रवेश द्वार, द्वितीय प्रवेश द्वार व तृतीय प्रवेश द्वार , रूट रिले इंटरलॉकिंग आदि का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए , मथुरा स्टेशन पर उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को भी संबोधित किया। उसके उपरांत महाप्रबंधक महोदय ने अमृत भारत स्टेशन भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का भी विस्तृत निरीक्षण किया। इसी क्रम में स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओ का भी अवलोकन किया
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक उपेन्द्र चंद्र जोशी के साथ मंडल रेल प्रबंधक  तेज प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी, निरीक्षक, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *