संकल्प दिवस के लिए 13 अगस्त रात्रि नौ बजे सैकड़ों अग्रबंधुओं का अग्रोहा धाम को होगा प्रस्थान

0

महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी में आयोजित आमंत्रण पत्र के विमोचन के साथ अग्रबंधुओं को संकल्प दिवस की यात्रा में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित

आगरा। 14 अगस्त को हरियाणा (हिसार) स्थित अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल पर आयोजित संकल्प दिवस में ब्रज प्रदेश से सैकड़ों अग्रबंधु अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के नेतृत्व में शामिल होंगे। इसके लिए 13 अगस्त को रात्रि नौ बजे लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन से 5 बसें व लगभग 25 दोपहिया वाहन 800 अग्रबंधुओं के साथ प्रस्थान करेंगे। सम्मेलन के सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में अग्रबंधुओं से संकल्प दिवस में शामिल होने के लिए आह्वान किया।
लोहामंडी स्थि माहराजा अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा हिसार स्थित अग्रोहा शक्तिपीठ में 14 अगस्त को आयोजित हे जा रहे संकल्प दिवस के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया। राष्ट्रीय मंत्री विनय अग्रवाल व ब्रज प्रदेश के चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने अधिक से अधिक संख्या में अग्रबंधुओ को अग्रोहा चलने के लिए आमंत्रित किया। बताया कि 11 दिवसीय संकल्प पैदल यात्रा 3 अगस्त को चंडीगढ़ से राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण जी गर्ग के नेतत्व में अग्रवाल सम्मेलन के ब्रांड एम्बेसडर, श्याम भक्त, अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक पदयात्रा के संयोजक कन्हैया मित्तल जी ने पदयात्रा का संकल्प लेकर हजारों अग्रबंधुओ के साथ प्रारम्भ की। यात्रा चंडीगढ़ पंचकुला,अंबाला, एवं हरियाणा के विभिन्न जिलों से होती हुई 278 किलो मीटर तक पैदल चलते हुए,14 अगस्त को पितृ भूमि अग्रोहा शक्ति पीठ तीर्थ स्थल पहुंचेगी। जहां देश भर के हजारों अग्रबंधु शामिल होंगे। मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सेना, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल,सांसद अतुल गर्ग, नवीन जिंदल आदि शामिल होंगे। कुलदेवी महालक्ष्मी के मंदिर के लिए संकल्प लें। सभी अग्र बंधुओं से अपील करते हुए निवेदन किया कि इस ऐतिहासिक संकल्प पदयात्रा के साक्षी बनने के लिए लिए अधिक से अधिक संख्या में अग्रोहा शक्ति पीठ पधारे। जहां अग्रबंधुओं का विशाल समागम होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेश चंद गर्ग, उमेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुमन गोयल, मंजू बंसल, हेमलता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, निशा सिंघल, जितेन्द्र अग्रवाल, सौरभ जैन, ब्रजेश अग्रवाल, रवि गोयल, राजेश सिंघल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *