पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल श्रीवास्तव ने मथुरा जंक्शन के थाना जीआरपी का किया आकस्मिक निरीक्षण

0

आगरा: पुलिस अधीक्षक, रेलवे विपुल श्रीवास्तव आगरा/झांसी  द्वारा थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, रो0आम, सीसीटीएनएस सम्बन्धित रजिस्टर चैक किये गये। कार्यालय की साफ सफाई, अपराध, विवेचना, वाँछित, मालखाना, कम्प्यूटर कक्ष, इण्डेक्स हिस्ट्रीशीट सहित अन्य रजिस्टर चैक किए गये, जिनका रखरखाब संतोषजनक व अद्यावधिक पाया गया। अर्दली रूम के अन्तर्गत समस्त विवेचकों से विवेचना, कार्य प्रगति आदि के सम्बन्ध जानकारी ली एवं दिशा निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक, रेलवे ने जीआरपी थाना मथुरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु वाँछित, पुरुस्कार घोषित व वारंटी अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी, अपराधियों के डॉजियर भरवाने, लम्बित विवचनाओं के निस्तारण, प्रभावी पैरवी, माल निस्तारण तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने हेतु रात्रि में सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर, प्लेटफार्म, बुकिंग हॉल, यात्री प्रतीक्षालय में विशेष चैकिंग/रात्रि गश्त करने तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में अभियान चलाकर अवैध वैन्डरों की रोकथाम/गिरफ्तारी कर रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *