सांप काटने की स्थिति में ‘क्या करें-क्या ना करें-जाने खबर में

0

सांप काटने की स्थिति में ‘क्या करें-क्या ना करें‘ एडवाइजरी जारी, सॉप काटने का समय नोट करें, ताकि जरूरत पड़ने पर आपातकालीन कक्ष स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को दी जा सके सूचना।

सॉप काटने पर जहर चूसने के लिए अपने मुँह का न करें प्रयोग, व्यवसायिक सर्पदंश किट का न करें प्रयोग, शराब/कैफीन न पियें और न लें कोई दवा।

आगरा-अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शुभांगी शुक्ला के निर्देशन में जिला आपदा विशेषज्ञ  शिवम कुमार मिश्रा ने अवगत कराया है कि जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, आगरा द्वारा सांप काटने की स्थिति में क्या करें-क्या ना करें एडवाइजरी जारी की गई है।
एडवाइजरी में सांप काटने की स्थिति में क्या करें को स्पष्ट करते हुए बताया गया है कि सबसे पहले रोगी को आश्वस्त करें, क्योंकि लगभग 70 से 80 प्रतिशत सांप के कटाने के मामल गैर विषैले होते है। घायल व्यक्ति को सांत्वना दें, घबराहट से हृद्य गति तेज हो जायेगी और जहर सारे शरीर में जल्द फैल जायेगी। सॉप के रंग व आकार को देखने और याद रखने की कोशिश करें। शरीर के प्रभावित हिस्से से अॅगूठियों, घड़ी, आभूषण, जूते व तंग कपड़े हटा दें, ताकि प्रभावित हिस्से से रक्त की आपूर्ति न रूके। सर्पदंश से प्रभावित अंग को स्थिर कर दें, उसे हिलाने-डुलाने से बचे। पीड़ित को जितनी जल्दी हो सके नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जायें। पीडित व्यक्ति का सिर ऊँचा करके लेटायें या बैठायें। घाँव को तुरन्त साबुन या गर्म पानी से साफ करें। सॉप काटने का समय नोट करें, ताकि जरूरत पड़ने पर आपातकालीन कक्ष स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को इसकी सूचना दी जा सके। पीडित व्यक्ति को शांत और स्थिर रहने के लिए कहें तथा काटे हुये अंग को हृदय के लेवल से नीचे रखे।

क्या न करें

सांप काटने पर झाड़-फूंक न करें। सर्पदंश वाले अंग को ना मोंडे। ऊंची जमीन पर जाने के लिए पानी में तैरते समय सांपों से सावधान रहें। सांप को अपने आस-पास देखने पर धीरे-धीरे उससे पीछे हटें। सांप को पकड़ने या मारने की कोशिश ना करें। मलवे या अन्य वस्तुओं के नीचे सांप हो सकते है, सतर्क रहे। घाव को काटने का प्रयास न करें। सांप के काटने पर बर्फ न लगाएं क्योंकि बर्फ रक्त संचार को अवरूद्ध कर सकती है। जहर चूसने के लिए अपने मुँह का प्रयोग न करें। शराब, कैफीन न पियें या कोई दवा न लें। सर्पदंश किट का प्रयोग न करें। व्यवसायिक किटों में अक्सर चीरा लगाने के लिए एक ब्लेड होता है जो शरीर की आंतरिक संरचनाओं को नुकसान पहुंचा सकता है। किट में कभी-कभी सक्शन उपकरण भी शामिल होते हैं, जो जहर निकालने में अप्रभावी होते हैं, जब तक आप मोटे चमड़े के जूते न पहनें लंबी घास से दूर रहें और जितना संभव हो लंबी पैदल यात्रा के रास्तों पर रहें।
——————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *