अछनेरा स्टेशन पर चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान

0

“अनाधिकृत यात्रा करने वाले यात्रियों एवं अनाधिकृत सामान ले जाने वालों में मचा हड़कंप

आगरा: बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध अछनेरा स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया । जांच के दौरान 46 बिना टिकट यात्रियों से रु-16,925/-, अनाधिकृत यात्रा करने वाले 6 यात्रियों से रु0- 2410/- तथा 18 गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से रु 1,800/- सहित कुल 70 यात्रियों से रु0- 21,135/- का जुर्माना वसूल किया गया । जांच में गजेन्द्र सिंह मंडल वाणिज्य निरीक्षक,  चरण सिंह मुख्य टिकट निरीक्षक/सामान्य/आगरा किला एवं टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे ।

.

जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *