आगरा रेल मंडल में “वॉइस टाइपिंग एवं अन्य तकनीकी टूल्स” विषय पर हिंदी कार्यशाला का किया गयाआयोजन

0

आगरा: मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,आगरा के गोवर्धन सभाकक्ष में “वॉइस टाइपिंग एवं अन्य तकनीकी टूल्स” विषय पर हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग-प्रसार तथा इसमें निरंतर उत्कृिष्टे कार्य के प्रशिक्षण के उद्देश्यर से हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल के 20 कर्मचारियों को हिंदी में “वॉइस टाइपिंग” का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया व राजभाषा नीति के तहत हिंदी के सहज और सरल शब्दोंा एवं अभिव्यगक्तियों के प्रयोग पर बल दिया जा रहा है। अत: कर्मचारीगण अपने कार्य व्यदवहार में आम जीवन में प्रचलित शब्दों को अपनाएं ताकि यात्री, ग्राहक और आम जन, रेलवे की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्ता कर सकें, उनसे लाभान्वित हों |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *