आगरा रेल मंडल द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 133वाँ जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0

आगरा:  आगरा रेल मंडल के गोवर्धन सभागार में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 133वाँ जन्म दिवस का आयोजन अपर मंडल रेल प्रबन्धक प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में रेलवे अधिकारीगण, यूनियन व एसोशिएसन के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत अपर मंडल रेल प्रबन्धक / इंफ़्रा प्रणव कुमार द्वारा बाबा साहब की फोटो पर दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण से की गई, इस दौरान उपस्थित सभी रेलवे अधिकारियो, यूनियन व एसोशिएसन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया,  प्रणव कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब के आदर्शों को अपनाते हुये जीवन में उनके सिद्धांतों को ढालना होगा, बाबा साहेब द्वारा बताये गये सिद्धान्तो, सामाजिक समरूपता, समानता तथा भाईचारे से रहने पर बल दिया, यही उनके प्रति हमारा सच्चा सम्मान होगा। उनके जन्म दिवस पर सभी को शुभकामनायें दी l
इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों व यूनियन के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा बृहद स्तर पर बाबा साहब जन्म दिवस आयोजन किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कई वक्तायों द्वारा बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला उनके द्वारा समाज व महिलायों के उत्थान हेतु सदभावना पूर्वक किये गये कार्यों को वर्णन किया तथा सभी नागरिकों से बाबा साहेब द्वारा बतलाये गये रास्ते पर चलने का आव्हान किया गया।


इस अवसर पर प्रणव कुमार अपर मण्डल रेल प्रबंधक/ इंफ़्रा के साथ मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों के साथ-साथ मान्यता प्राप्त यूनियनो एनसीआरईएस, एनसीआरएमयू एवं एससी/एससटी ऐसोसिएशन के पदाधिकारी व ओबीसी एसोशिएसन के पदाधिकारी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *