मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने डाॅ भीमराव आंबेडकर जयंती के संबंध में बैठक कर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

0

आगरा 12 अप्रैल। आज शुक्रवार को मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में लघु सभागार में डाॅ भीमराव आंबेडकर जयंती के संबंध में भीमनगरी आयोजन तथा केन्द्रीय समिति और प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम आयोजन समिति द्वारा आंबेडकर जयंती की रूपरेखा रखी गयी। समिति द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा और निर्धारित रूट को लेकर भी चर्चा की गयी। अवगत कराया गया कि कार्यक्रम स्थल पर लगभग 6 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है। मजबूत कार्यक्रम मंच तैयार किया जा रहा है। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर तैयार हो रहे महल और मंच लोक निर्माण विभाग द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत उसका निरीक्षण कर मानक के अनुसार बनवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी को भी शोभायात्रा के समय एवं आयोजन स्थल पर पर्याप्त अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

आयोजन समिति द्वारा समस्याऐं रखी गयीं कि कार्यक्रम स्थल के सामने, शोभायात्रा के प्रारम्भ होने के स्थान तथा शोभायात्रा मार्ग पर 1-2 स्थानों पर गड्डे हैं। भीम वाटिका पार्क का सौन्दर्यीकरण एवं ग्रीनरी पूर्ण रूप से विकसित होनी बाक़ी है। बिजलीघर स्थित आंबेडकर पार्क में डाॅ भीमराव आंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण के लिए जाने वाली सीढियां हल्की क्षतिग्रस्त है तथा भीमनगरी में एक सड़क खराब है, उसको भी सही कराया जाये। देवरी रोड़ की लिंक गलियों में टोरन्ट पावर द्वारा जो खुदाई कर दिये गये है, उन्हें ठीक कराये जाने की आवश्यकता है। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने उपरोक्त समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आज ही निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।

शोभायात्रा वाले दिन शोभायात्रा के मार्ग में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एम्बुलेंस पर चिकित्सा स्टाफ एवं चालक हर समय उपस्थित रहे तथा आयोजन समिति के साथ समन्वय स्थापित कर आपात स्थिति से निपटने हेतु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। शोभायात्रा मार्ग एवं आयोजन स्थल के आसपास जो कार्य टोरन्ट पावर द्वारा कराये गये हैं या कराये जा रहे हैं, उनका निरीक्षण कर सही किया जाये एवं कार्याे को पूर्ण कराया जाये।

बैठक के अन्त में अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि 13 अप्रैल की सुबह आयोजन समिति के साथ शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान जो भी कमियां पायी जाती हैं उनका तत्काल निस्तारण किया जाये। वहीं उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त सम्बन्धित अधिकारी शोभायात्रा के मार्ग का पुनः संयुक्त रूप से निरीक्षण/भ्रमण कर अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित समस्त कमियों को तत्काल उचित निराकरण कराया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी , पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ , अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी व सूरज राय , अपर आयुक्त (न्यायिक) मंजू लता , नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल , अपर जिलाधिकारी अनूप कुमार  सहित एडीए, भीम नगरी केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मुकेश कल्याण, महामंत्री डॉ मलखान सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम जरारी एवं टोरेंट, नगर निगम, पीडब्लूडी आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *