सहर्ष वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा कैंप
आगरा : 28 जनवरी को सहर्ष वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा दोपहर 2 बजे से सायं 8तक निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया।जिसमें योग्य फिजिशियन,दंत रोग चिकित्सक एवं फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा उचित परामर्श दिया गया ।
यह कैंप संस्था के सदस्यों ,मानवी पंडित,राहुल शर्मा,अश्वनी शर्मा ,शरद ,चेतन शर्मा ,अवध शर्मा एवम नवीन शर्मा,संजय लवानियाजी द्वारा लगाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद शर्मा प्रांत करवाह जी रहे
डा रामहर्ष ( फिजिशियन), डा शिवागी( डेंटिस्ट),डा महेंद्र राजपूत,एवम डा मानवेंद्र (फिजियोथैरेपिस्ट)द्वारा चिकित्सीय सेवाएं प्रदान की गई कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर संगीता शर्मा रही