जलेसर कस्बे में निर्मित घंटा भगवान राम के मंदिर की शोभा बढ़ाएगा -एस पी सिंह बघेल, केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण)
आगरा: आगरा के जलेसर कस्बे में निर्मित घंटा भगवान राम के मंदिर की शोभा बढ़ाएगा , आगरा के सांसद व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेरे लिए परम सौभाग्य की बात हैं, जलेसर कस्बा जो अपने पीतल के घंटे और घुंघरू के लिए विगत 200 साल से जाना जाता है उल्लेखनीय है कि देश दुनिया में बहुत से जगह घंटे और घुंगरू बनते है पर जलेसर की मिट्टी की तासीर ही है की यहां के घंटे और घुंघरू की आवाज बहुत ही मधुर और निराली होती है और यह हम सबका परम सौभाग्य है कि भगवान श्री राम ने जलेसर के बने घंटे को चुना इससे जलेसर के पीतल उद्योग को देश दुनिया के पटल पर प्रसिद्धि प्राप्त होगी.इसके निर्माता आदित्य मित्तल को इस अद्भुत कार्य के लिए बहुत बधाई ।
2100 किलो,4 साल की कड़ी मेहनत, अष्टधातु से निर्मित, अद्भुत आवाज,6 फीट ऊंचा – 5 फीट चौड़े अयोध्या राम मंदिर के लिए निर्मित घंटे की शोभा यात्रा की पूजा –अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ,शोभा यात्रा ने मित्तल फैक्ट्री से अयोध्या के लिए प्रस्थान किया .
इस शोभा यात्रा में भाग लेने का अनुभव अत्यंत अद्भुत था । यह यात्रा राम भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण और उत्साहभरा क्षण है, जिसमें हजारों लोगों ने घंटे के दर्शन कर भगवान श्री राम की कृपा का आभास महसूस किया
यात्रा जलेसर , अवागढ़ , निधौली कलां से जी टी रोड अलीगंज रोड होते हुए अयोध्या की ओर बढ़ेगी रास्ते में लाखों भक्त इसके दर्शन का लाभ ले पाएंगे, इस शोभा यात्रा में हर कोई एक अद्वितीय सांस्कृतिक और धार्मिक अनुभव, जिसमें एक साथीपन और आत्मीयता की भावना बढ़ती है। यह यात्रा भक्तों को अद्भुत और आनंदमयी पलों का अनुभव कराती है, जो उन्हें अपने आध्यात्मिक सफलता की दिशा में प्रेरित करता है।