सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील किरावली में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने सुनी लोगों की समस्याएं

0
  • सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील किरावली में मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी ने सुनी लोगों की समस्याएं, नियमानुसार त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया
  • पेंशन रुकने के संबंध में फरियादियों की ज्यादा शिकायतें मिलने पर समाज कल्याण विभाग अधिकारी को निर्देश दिए – सभी लाभार्थियों के खाते से आधार लिंक कराना विभाग की जिम्मेदारी
  • सरकारी बिजली पोल को घर के छज्जे के अंदर लेने एवं प्रार्थी द्वारा पूर्व में भी कई बार शिकायत करने पर निस्तारण किये बिना ही आख्या लगाने पर बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के दिए निर्देश
  • ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा एवं बाउंड्रीवॉल बनाने की शिकायत पर संबंधित लेखपाल को त्वरित कार्यवाही और चकमार्गों को भी कब्जा मुक्त कर मिट्टी डालने हेतु संबंधित को निर्देश

आगरा: शनिवार को तहसील किरावली सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुना। समाधान दिवस में किरयारी ग्राम निवासी साहब सिंह ने विकलांग पेंशन, अरहेरा निवासी रामेश्वर ने वृद्धावस्था पेंशन और फतेहपुर सीकरी निवासी ने श्रम कार्ड न बनने की शिकायत की। अवलोकन पर पाया गया कि लाभार्थियों के खाते और लेबर कार्ड को आधार से लिंक न कराने पर उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसे लेकर मंडलायुक्त ने समाज कल्याण विभाग और श्रम विभाग को निर्देश दिए कि पेंशन रुकने की शिकायतें ज्यादा मिल रही हैं, लाभार्थियों के खाते और कार्ड को आधार से लिंक कराना संबंधित विभाग की ही जिम्मेदारी है। सुनिश्चित किया जाए कि सभी लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का निरंतर लाभ मिलता रहे।

ग्राम सिंगारपुर निवासी प्रताप सिंह द्वारा शिकायत की गई कि उनके घर के पास लगे सरकारी बिजली के पोल को दबंगों द्वारा अपने घर की छज्जे के अंदर ले लिया गया है। बराबर से दीवार बनाकर पोल को बीच में तोड़ दिया गया है, जबकि वहां बिजली आपूर्ति हेतु नया पोल लगाए जाने की जरूरत है। इस संबंध में पूर्व में कई बार शिकायत पत्र भी दे चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर मंडलायुक्त द्वारा पूर्व में की गई शिकायत के निस्तारण की जांच कराई गई तो पाया गया कि बिजली विभाग के अवर अभियंता और उपखंड अधिकारी प्रथम किरावली द्वारा मौके पर बिना निस्तारण किए ही निस्तारित की आख्या लगा दी गई। इस पर मंडलायुक्त काफी नाराज हुई और उन्होंने फटकार लगाते हुए उक्त दोनों अधिकारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने एवं अगले एक सप्ताह के अंदर इस समस्या का उचित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर इसका उचित निस्तारण नहीं किया गया तो फिर संबंधित के ख़िलाफ़ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

कचौरा ग्राम निवासी विष्णु कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि अछनेरा क्षेत्र में एक गौशाला का निर्माण किया जा रहा है, वहां जलभराव की भीषण समस्या है। गौशाला का तल काफी नीचे है, नाले का गंदा पानी भर सकता है। निर्माण की स्थिति के दृष्टिगत गोवंश के रहने के लिए उपयोगी जगह नहीं है। मंडलायुक्त ने एसडीएम किरावली को त्वरित जांच एवं कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। लखन सिंह द्वारा ग्राम पंचायत माँगरौली में असमाजिक तत्वों द्वारा गुंडागर्दी करने और कृष्णा कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त सैनिक की पत्नी भूरी देवी द्वारा कॉलोनी में मकान लेने के बाद 7 साल तक कॉलोनी मालिक द्वारा बिजली पानी की सुविधा नहीं देने की शिकायत की गयी। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समस्या निस्तारण हेतु निर्देश दिए। शिव शंकर आर्य द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि सिकरौदा सड़क मार्ग पर बने नाले का गंदा पानी खेतों में भर गया है एवं इसने झील का रूप ले लिया है। अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को नियमानुसार कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

ग्राम सामरा में ग्राम सभा की बंजर भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा, मौजा खेड़ा बाकन्दा में शमशान भूमि के रास्ते पर अतिक्रमण एवं चकमार्ग को साफ करवाने, मौजा जौली में चकमार्ग का रास्ता खाली करवाने और ग्राम अभैदापुरा में उप संभागीय अधिकारी कृषि प्रसार कार्यालय के गेट के सामने खोखा रखकर अतिक्रमण करने की शिकायत आई जिस पर मंडलायुक्त ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को अपनी टीम को तत्काल मौके पर भेज अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। वहीँ दयोनगरी निवासी छोटेलाल द्वारा उनकी पूर्वजों की धर्मशाला की जमीन पर विपक्षी द्वारा कब्जे किये जाने एवं चंद्रभान द्वारा दलित की भूमि पर दबंगो द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत की गयी जिसके उचित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देश दिए। अभुआपुरा निवासी श्याम शर्मा ने शिकायत की बिजली विभाग द्वारा गलत कनेक्शन पर उनके विरुद्ध झूठी एफआईआर लिख दी गयी है। बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी को जांच हेतु निर्देश दिए। प्रार्थी गुड्डी द्वारा बिजली माफ हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

अभुआपुरा निवासी रामनरेश सिंह द्वारा किरावली तहसील प्रांगण में ही संचालित जन सेवा केंद्र पर आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत की गयी। मंडलायुक्त ने एसडीएम किरावली को इसकी जांच करने एवं अपर आयुक्त (प्रशासन) को तहसीलों में एक ही स्थान पर पिछले 10 साल या उससे अधिक समय से कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

वहीँ पूर्व में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का अवलोकन मंडलायुक्त द्वारा किया गया। जिसमें नगला दयाराम निवासी शिवदत्त शर्मा द्वारा तहसील किरावली की सीमा पर पैमाइश हेतु निवेदन किया गया था, अभी तक पैमाइश नहीं हुई। जिस पर एसडीएम को स्वयं मौके पर जाकर पैमाइश कराकर शिकायत निस्तारण के निर्देश दिए। सिकरौदा निवासी ओमप्रकाश द्वारा उनकी गली में अन्य परिवारों द्वारा सीढ़ी बनाने के कारण वाहन आवाजाही में समस्या की शिकायत की गयी थी। अभी तक सीढियां नहीं हटाई गयीं। मंडलायुक्त ने तहसील एवं संबंधित थाने की संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। अटूस निवासी अरविंद द्वारा आबादी की भूमि पर समरसेबल लगाकर पानी का विक्रय करने की शिकायत की गई थी। समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई। तहसीलदार एवं अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई को पुनः निस्तारण करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद मंडलायुक्त द्वारा सर्दी से बचाव हेतु वयोवृद्ध लाभार्थियों को कंबल वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *