सुंदर कांड पाठ संग दी जाते हुए वर्ष को विदाई, भजन संध्या में झूमे भक्त,श्री खाटू श्याम मंदिर में हुआ आयोजन

0
  •  माथुर वैश्य इंटरनेशनल सीनियर क्लब आगरा ने आयोजित की सुंदर कांड पाठ एवं भजन संध्या
  • श्री खाटू श्याम मंदिर में हुआ आयोजन, मधुर भजनों का लिया श्रद्धालुओं ने आनंद, लगे जय श्रीराम के जयघाेष

आगरा। द्वार पर नववर्ष की बेला आ चुकी है और इसके साथ ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला पधारने जा रहे हैं। बीते वर्ष की सुखद स्मृतियों को विदाई देते हुए नववर्ष में प्रभु सेवा का संकल्प ले माथुर वैश्य इंटरनेशनल सीनियर क्लब आगरा ने सुंदर कांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया।
जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत राम आएंगे मैं अंगना सजाउंगी…भजन के साथ हुयी। राम निवास गुप्ता ने विधिवत सुंदर कांड पाठ किया। अध्यक्ष लक्ष्मीकांत गुप्ता, सचिव राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनय दौनेरिया ने आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। अध्सक्ष लक्ष्मीकांत गुप्ता ने कहा कि अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए सभी अभिलाषित हैं। किंतु प्रभु श्रीराम के आगमन से पूर्व परम भक्त हनुमान जी का सुमिरन भी अति आवश्यक है। इस बात का ध्यान रखते हुए सुंदर कांड पाठ का आयोजन कर बजरंग बली का आह्वान किया गया। सुंदर पाठ कर्ता रामनिवास गुप्ता ने श्रद्घालुओं को सुंदरकांड का महत्व समझाते हुए कहा कि यह पाठ करने से व्यक्ति भवसागर से तर जाता है। मनुष्य को जीवन में कभी किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है। सुंदरकांड सुनने से मनुष्य के आत्मिक एवं भौतिक ज्ञान का विकास होता है। विश्व में सभी जगह सुंदरकांड की महिमा है। भक्तिमय भजनों पर उपस्थित सभी सदस्य जनमक झूमे। प्रसादी वितरण के साथ आयोजन का समापन हुआ। इस अवसर पर
पीएन गुप्ता, नीरा दिनेश गुप्ता, संजय मोहन, राजेश गुप्ता, मुख्य संरक्षक बीएन गुप्ता, गवर्नर राकेश गुप्ता, गवर्नर अखिलेश गुप्ता, द्वितीय अध्यक्ष अशाेक कुमार, पूर्व अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, संरक्षक विनोद गुप्ता, मुख्य सलाहाकार बसंत गुप्ता(डीजीसी) आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *