माइनर रोड, मेजर रोड, वाटर सप्लाई, पब्लिक अनाउंसमेंट, सिस्टम डिजिटल साइन बोर्ड इत्यादि प्रोजेक्ट के सभी कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण हो -रितु माहेश्वरी (मंडलायुक्त)

0

आगरा: शुक्रवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 33वीं बोर्ड की बैठक हुई। सर्वप्रथम स्मार्ट सिटी की पिछली 32वीं बोर्ड बैठक के कार्यवत्त की पुष्टि की गई। स्मार्ट सिटी आगरा की वार्षिक रिपोर्ट 2022-23, बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक और वैधानिक लेखा परीक्षक की नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव रखे गए। सर्वसम्मति पर मंडलायुक्त द्वारा इन प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी। स्मार्ट सिटी (प्रोजेक्ट) के जीएम द्वारा अवगत कराया गया कि शहर में 10 जगह पर इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम चल रहा है। इसके अलावा फतेहाबाद रोड पर एक ईवी स्टेशन बनाकर लगभग तैयार हो गया है। एक ईवी स्टेशन पर एक बार में 6 इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज किये जा सकेंगे। तैयार ईवी स्टेशन को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। नौ जगहों पर ऑटोमेटेड टॉयलेट बनाए गए हैं जिसमें से एक टॉयलेट अभी शुरू नहीं हुआ है। मंडलायुक्त ने सभी कमियों को दूर कर सभी ऑटोमेटेड टॉयलेट को संचालित करने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी द्वारा फतेहाबाद रोड पर 6 और एमजी रोड़ पर 14 स्मार्ट बस शेल्टर बनाए जा रहे हैं। मंडलायुक्त ने इस प्रोजेक्ट की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। अन्य बस शेल्टर बनाने में ढिलाई बरतने पर संबंधित कंपनी के साथ करार खत्म कर अन्य कंपनी के साथ अनुबंधित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही मंडलायुक्त ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी स्मार्ट बस शेल्टरों की लोकेशन का पुनः निरीक्षण करने एवं फाइनल कर जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी के मास्टर सिस्टम इंटेग्रेटेड की स्थिति की जानकारी ली। अवगत कराया गया कि 63 एसीटीएस जंक्शन में से 56 लाइव हैं, आईटीएमएस के सभी 43 जंक्शन लाइव हो चुके हैं। 1523 स्मार्ट कैमरे में से 1231 लाइव हो चुके हैं। 36 ईसीबी और 28 इवीएस लाइव हैं। जिनसे डेटा मिलने लगा है। सभी जगह आरएफआईडी लग चुके हैं, उनसे अभी तक 20% डेटा मिल चुका है। कर्मचारियों की बायो मेट्रिक अटेंडेंस होना शुरू हो गयी है। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि 15 जनवरी तक सभी जंक्शन शत प्रतिशत लाइव हो जाना चाहिए, शत प्रतिशत डेटा एकत्रित किया जाए एवं डैशबोर्ड पर पूरा डेटा अपडेट किया जाए। इसके अलावा सभी पैरामीटर पर उल्लंघन का गुणवत्तापूर्ण डेटा आना चाहिए। स्वच्छता एप में वन वे कम्यूनिकेट होने की वजह से उसमें आ रही शिकायतों का निस्तारण का डेटा अपलोड नहीं हो पा रहा है। मंडलायुक्त ने इस सबंध में संबंधित मंत्रालय को पत्र लिखने हेतु नगरायुक्त को निर्देशित किया।

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मुगल पुलिया पर किये जा रहे काम और सौंदर्यीकरण अभी तक पूरा नहीं होने पर मंडलायुक्त ने संबंधित कार्यदायी संस्था पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। बताया गया कि ताज खेमा के पास अनुबंधित कंपनी द्वारा निर्माण का पूरा काम नहीं किया, जिस कारण उस पर जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा माइनर रोड, मेजर रोड, वाटर सप्लाई, पब्लिक अनाउंसमेंट, सिस्टम डिजिटल साइन बोर्ड इत्यादि प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए 31 जनवरी तक सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए। हेरिटेज वॉक के रास्ते पर जगह जगह रिफ्लेक्टिव साइनेज लगाने एवं फतेहाबाद रोड किनारे खाली खड़े विद्युत पोल पर लाइट लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *