मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के बटेश्वर आगमन की तैयारियों के संबंध में, मंत्री जयवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
- मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के बटेश्वर आगमन की तैयारियों के संबंध में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जनप्रतिनिधियों एवं जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने प्रेसवार्ता कर 25 दिसंबर को होने वाली जनसभा तथा आयोजित कार्यक्रम के बारे में दी विस्तार से जानकारी
- उ.प्र. में पहली बार अटल जी की पवित्र जन्मस्थली से हेलीपोर्ट के माध्यम से हेलीकॉप्टर सेवा का हो रहा शुभारंभ,बृज के तीर्थों के साथ आगरा के ऐतिहासिक स्थलों को देखने की मिलेगी हवाई सुविधा- मंत्री जयवीर सिंह
- भारत रत्न स्व. अटल जी की प्रतिमा का अनावरण व सांस्कृतिक संकुल भवन का होगा लोकार्पण, हेलीकॉप्टर सेवा तथा विभिन्न परियोजनाओं का होगा लोकार्पण/शिलान्यास
- मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी,पुलिस कमिश्नर डॉ.प्रीतिंदर सिंह तथा जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने लिया तैयारियों का जायजा, संबंधित को दिए दिशा निर्देश
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यक्रम स्थल पर होगी जन सभा, लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के विचार सुनने का पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने किया आह्वान
- श्री बटेश्वर महादेव मंदिर स्थित यमुना किनारे घाट पर महाआरती कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पर्यटन मंत्री, विधायकगणों और मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा किया गया आरती-पूजन
आगरा:मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के बटेश्वर आगमन की तैयारियों के संबंध में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जनप्रतिनिधियों एवं जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला पंचायत भवन सभागार में समीक्षा बैठक की तथा सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों को देखा।
मंत्री जयवीर सिंह ने बैठक में कहा कि भारत के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल जी का 25 दिसंबर को जन्म दिवस है, हम सबका सौभाग्य है कि उनकी पवित्र जन्मस्थली आगरा जनपद के बटेश्वर में है।25 दिसंबर को मा. मुख्यमंत्री उनके जन्मस्थल पर पधारकर स्व.अटल जी की विशालकाय मूर्ति के अनावरण के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं जो धार्मिक पर्यटन तथा क्षेत्र के विकास के लिए श्री अटल जी की यादगार में पूर्ण हुई हैं उनका लोकार्पण तथा जो नई स्वीकृत हुई हैं उनका शिलान्यास करेंगे तथा एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे,
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आदरणीय अटल जी की पवित्र जन्मस्थली से उत्तर प्रदेश में पहली बार हेली पोर्ट के माध्यम से यात्रियों, पर्यटकों, श्रद्धालुओं को हवाई सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा हो रहा है, उक्त सेवा बृज के तीर्थ,मथुरा, गोवर्धन परिक्रमा के साथ आगरा के सभी धार्मिक पर्यटन स्थल को दिखाएगी। लोगों का लगाव, आत्मीय भाव,उत्साह,जोश जिस तरह से देखने को मिल रहा है उससे बृहद तथा सफल जनसभा का आयोजन मुख्यमंत्री जी के सम्मान में होगा, इस हेतु विधायक बाह, विधायक फतेहाबाद, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जिला प्रशासन तैयारियों में लगा है, मंत्री जयवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कार्यक्रम में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है,जनसभा में आने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पूर्ण व्यवस्थाएं की जा रही हैं
मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ को सुनने का सभी को अवसर मिले के लिए समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं।, कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने ,को समीक्षा बैठक की गई है। श्रद्धेय अटल जी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री जी की सभा में अपार जन सैलाब सभा स्थल पर होगा, मंत्री जयवीर सिंह ने अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में पहुंचने का आह्वान किया।
मंत्री जयवीर सिंहसभा स्थल पहुंचकर कार्यक्रम हेतु की जा रही तैयारियों को परखा,मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी तथा पुलिस आयुक्त ने मंत्री जयवीर सिंहको तैयारियों संबंधी व्यवस्था से अवगत कराया।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर के साथ मंचीय व्यवस्था, वेरिकेडिंग, साफसफाई तथा विकास कार्यों को देखा तथा संबंधित को उचित दिशा निर्देश दिए, मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करने के बाद श्री बटेश्वर महादेव मंदिर स्थित यमुना किनारे घाट पर महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यटन मंत्री, विधायक गणों और मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा आरती-पूजन में भाग लिया गया।
बैठक में विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, विधायक फतेहाबाद छोटेलाल वर्मा, पूर्व विधायक व मंत्री राजा अरिदमन सिंह, पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।