कुली तथा सफाई कर्मी के कम्बल पाकर चेहरे खिल उठे
आगरा : समूचे उत्तर भारत सहित आगरा में भी ठंड का दौर जारी है। किसी भी असहाय व्यक्ति को ठंड का सितम न झेलना पड़े इसके लिए आगरा छावनी व आगरा किला स्टेशन पर कुली और सफाई कर्मचारियों को करीब 200 कम्बल वितरित किए गए |
मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम वीरेंद्र सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अनिल श्रीवास्तव व वाणिज्य टीम आगरा के समन्वय से कुली और सफाई कर्मचारियों को आगरा छावनी स्टेशन और आगरा किला स्टेशन पर कम्बल वितरित किए तथा मथुरा जं. स्टेशन पर भी स्टेशन निदेशक एस.के. श्रीवास्तव व सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम वीरेंद्र सिंह ने कुलीयों को कंबल वितरण किए । इन सभी जगहों पर करीब 200 कम्बल वितरित किये गये | यात्रियों की सेवा में लगे कुली तथा सफाई कर्मी कम्बल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। मंडल टिकट चेकिंग स्टाफ एवं वाणिज्य स्टाफ ने इस कार्य में योगदान दिया |
इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव व स्टेशन निदेशक एस.के. श्रीवास्तव के साथ सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम वीरेंद्र सिंह,सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अनिल श्रीवास्तव, वाणिज्य स्टाफ एवं टिकट चेकिंग स्टाफ आदि उपस्थित रहे।