मंडलायुक्त ने सुनी ट्रांसपोर्टरों की समस्याएं

0
  • ट्रांसपोर्ट एजेंसियों को ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट करने को लेकर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने की बैठक

आगरा : मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने ट्रांसपोर्ट एजेंसियों को आगरा विकास प्राधिकरण की यातायात नगर योजना शिफ्ट करवाने के संबंध में बैठक की। जिसमें एडीए उपाध्यक्ष, नगरायुक्त, डीसीपी ट्रैफिक एवं ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यवसायी मौजूद रहे। बैठक में ट्रांसपोर्टरों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में उनकी यूनियन में लगभग 450 ट्रांसपोर्टर हैं जो शहर से बाहर जाने को तैयार हैं। उनकी मांग है कि सभी को एक साथ एक ही जगह रियायती दरों पर भूखंड आंवटित किए जाएं। एडीए की ट्रांसपोर्ट नगर योजना में आंवटित भूखंड में शेष 55 बाकी हैं। इस पर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने ट्रांसपोर्टरों से शेष 55 भूखंड के लिए आवेदन करने के लिए कहा तो ट्रांसपोर्टरों द्वारा समस्या रखी गयी कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना में जिन सेक्टरों में रिक्त भूखंड बचे हैं वहां बड़े वाहनों के आने जाने के लिए कोई सुगम रास्ता नहीं है। बरसात के दिनों में वहां भारी जलभराव हो जाता है।

डीसीपी ट्रैफिक द्वारा बताया गया कि दिन में यमुना किनारे पर लोडेड वाहनों के कारण कई बार जाम लग जाता है। वहीं नगरायुक्त द्वारा बताया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना में विकास कार्य कराने हेतु 3 करोड़ के कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं जिसमें कई काम हो चुके हैं। ट्रांसपोर्ट नगर में सभी ट्रांसपोर्टरों को शिफ्ट करने की योजना बनाने के दौरान यमुना किनारा रोड़ पर संचालित ट्रांसपोर्ट एजेंसियों के कारण यहां लगने वाली जाम की समस्या को ध्यान में रखा गया था।

उपरोक्त विषयों पर चर्चा के बाद मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी  ने एडीए उपाध्यक्ष और नगरायुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना को लेकर ट्रांसपोर्टरों द्वारा उपरोक्त जो समस्याएं रखी गयी हैं उन सभी का समाधान कराया जाए। ट्रांसपोर्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर की जनता की सुविधाओं का ध्यान रखना प्रशासन के साथ-साथ सभी ट्रांसपोर्टरों की भी जिम्मेदारी है। इसलिए शिफ्ट करने का मन बनाते हुए शेष भूखंड के लिए आवेदन करें। प्राथमिकता के तौर पर यमुना किनारा रोड़ वाले सभी ट्रांसपोर्ट एंजेसिंयों को ट्रांसपोर्ट नगर योजना में शिफ्ट करना है। वहीं ट्रांसपोर्टरों की मांग व सुझाव को ध्यान में रखते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि अगर कोई नया लैंड पार्सल मिलता है तो उस पर भी विचार कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *