कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालन एवं मिशन शून्य दुर्घटना के विषय पर संरक्षा सेमिनार का किया गया आयोजन
आगरा: रेलवे के संरक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को रेलवे अधिकारी क्लब/आगरा छावनी में “कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालन एवं मिशन शून्य दुर्घटना” के विषय पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसका उद्देश्य कोहरे के मौसम में संरक्षित रूप से रेल परिचालन को।लेकर कर्मचारियों को जागरूक करना था। जिसमे मंडल के लगभग 180 पर्यवेक्षकों/ कर्मचारियों ने भाग लिया।
संरक्षा सेमिनार की अध्यक्षता मण्डल रेल प्रबंधक/आगरा तेज प्रताप अग्रवाल द्वारा की गई एवं कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में आगरा मंडल के अन्य अधिकारीगण अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परि, वरि.मं.संरक्षा अधिकारी, वरि.मं.सिग व दूर संचार इंजी/सम, वरि.मं.वि.इंजी/परि, वरि.मं.वि.इंजी/क.वि., मं.संरक्षा अधिकारी, मं.सिग व दूर संचार इंजी/आगरा, सहा.मं.सिग व दूर संचार इंजी/साउथ एवं सहा.मं.परिचालन प्रबंधक/कोचिंग उपस्थित रहें। जिनके द्वारा कर्मचारियों को सिग्नलिंग पद्धति व कोहरे के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देकर संरक्षित रेल परिचालन के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उनकी समस्याओं को सुन कर उनका समाधान किया गया।
वही इस मौके पर मौजूद रहे विभिन्न विभागों के वक्ताओ द्वारा वर्णित विषय पर विस्तृत चर्चा करके कर्मचारियों के ज्ञान को रिफ्रेश किया गया तथा सेमिनार में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा पूछे गए सवालों का मंच से जवाब दिया गया। रेलवे कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सजग एवं सतर्क रहने तथा नियमानुसार कार्य निष्पादन करने हेतु व्याख्यान दिये गयें।
अंत में संरक्षा सेमिनार का समापन मण्डल संरक्षा अधिकारी/आगरा सिरमोहर सिंह मीना द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद देकर किया गया।