मशाल रैली के साथ 17वे मून स्कूल ओलंपिक का आगाज

0
  • पहले दिन कर्नल ब्राइटलैंड से टीसा पहुंची माशाल
  • अमर उजाला है एक्सीलेंस पार्टनर 10000 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

स्कूल ओलंपिक का आगाज रविवार को मशाल प्राजूलन के साथ हो गया । प्रतियोगिता शुरू होने से पहले मशाल को रिले द्वारा स्कूलों में पहुंचाया जाना है । इस वर्ष ओलंपिक में बालक और बालिका वर्ग में 10 14 19 आयु वर्ग में 20 खेलों की प्रतियोगिताएं होनी है । 300 से ज्यादा विद्यालयों के 10000 खिलाड़ी इसमें प्रतिभा करेंगे । अमर उजाला इस पूरे आयोजन का है एक्सीलेंस पार्टनर ।
रविवार को कर्नल्स ब्राइटलैंड स्कूल के दुष्यंत सभागार में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय आगरा की हेमलता का काला , महेश नौटियाल , बीना लवानिया, जेएस फौजदार , देवेश कुमार , हरि सिंह यादव , सुनील चंद जोशी , शिशिर अस्थाना , हिरदेश चौधरी ,द्वारा शहर के सैकड़ो की उपस्थिति में प्रज्वलित कर होस्ट स्कूल कर्नल्स ब्राइटलैंड के स्पोर्ट्स कैप्टन व निदेशक कर्नल अपूर्व त्यागी व दीपिका त्यागी को सौंप दी गई । मशाल कल सबसे पहले पिछले वर्ष के होस्ट स्कूल टीसा ( द इंटरनेशनल स्कूल आगरा ) पहुंची । स्कूल के गेट पर ही विद्यार्थियों ने जोशीले अंदाज में माशाल व उसके साथ चल रहे शुभंकर टिनटिन और स्वामी का जोशीले अंदाज में स्वागत किया और समारोह पूर्व स्कूल के बैंड के साथ मशाल रिले की पूरी टीम को विद्यालय के प्रांगण में लेकर पहुंचे जहां पहले से पूरे स्कूल के विद्यार्थी माशाल के स्वागत के लिए उपस्थित थे ।

मशाल रैली की टीम में आयोजन समिति के सदस्य राजीव दीक्षित विनोद सीतलानी जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल कर्नल्स ब्राइटलैंड के खेल निदेशक सोमेश दुबे , स्पोर्ट्स कैप्टन पंकज रामानी रौनक शर्मा हिमांशु यादव हेड गर्ल नंदिनी पाराशर व अमित कुशवाहा से टीसा के प्रबंध निदेशक संजय कालरा जनरल मैनेजर विंग कमांडर सुरेंद्र खनूजा , प्रिंसिपल सोमित्र ठाकुर , हेड बॉय नितिन शर्मा , हेड गर्ल स्वस्तिका जैन व स्पोर्ट्स कैप्टन दिव्यांश शर्मा से मशाल को ग्रहण किया । पूरा विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।
राहुल पालीवाल ने टीसा को औपचारिक रूप से सत्रहवे मून स्कूल ओलंपिक में शामिल होने का न्योता दिया । पालीवाल ने बताया की मून ओलंपिक 20२3 में 20 खेलों में खिलाड़ी मैदान में अपना दम दिखाएंगे । आयोजन समिति के राजीव दीक्षित विनोद सीतलानी राहुल पालीवाल व सोमेश दुबे ने दिशा के प्रिंसिपल सौमित्र ठाकुर प्रबंध निदेशक संजय कालरा वह जनरल मैनेजर विंग कमांडर खरबूजा को धन्यवाद दिया वह साथ ही मून ओलंपिक का शुभंकर टिनटिन व स्वामी का प्रतीक चिन्ह भेंट किया

बच्चों के बीच खास से लोकप्रिय हो रहे हैं टिनटिन और स्वामी

समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों में मशाल को देखने वा छूने के लिए बड़ा उत्साह था साथ ही सत्रवे मून ओलंपिक के एंथम , खेलो आगरा दिल से खेलो को बच्चों को सुनाया गया और बच्चों ने तुरंत उसे अपना रिंगटोन बना लिया ।
मशाल रैली के साथ आए शुभंकर टिनटिन व स्वामी ने बच्चों के बीच जा जाकर उनसे हाथ मिलाया और उन्हें मून ओलंपिक में शामिल होने का निमंत्रण दिया । टिनटिन और स्वामी बच्चों के बीच खासे लोकप्रिय हो रहे हैं ।

स्पेशल बच्चों के लिए भी गेम्स आयोजित किए जा रहे हैं

ऑर्गनाइजिंग कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी राहुल पालीवाल ने बताया कि इस बार मून स्कूल ओलंपिक में स्पेशल बच्चों के लिए भी गेम्स आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ तथा टग ऑफ़ बार खेल शामिल होंगे जो लोग प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहते हैं वह 10 एक अक्टूबर तक अपने फ़ॉर्म मून टीवी कार्यालय 134 मानस नागर पर जमा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *