आगरा: बडी घूमधाम से मनाया गया अपर्णा पंचशीलअपार्टमेंट मंदिर का स्थापना दिवस

0

श्रावण के द्वितीय सोमवार व सोमवती अमावस्या के दिन अपर्णा पंचशील अपार्टमेंट मंदिर प्रांगण मे  मंदिर का स्थापना दिवस बडी घूमधाम से बर्फ की झांकी सजाकर एवं विभिन्न कार्यक्रम भंडारा इत्यादि कराकर सम्पन्न हुआ।
साथ ही भव्य फूल बंगला ,भंडारा पंचशील अपार्टमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान मे हुआ कार्यक्रम की श्रृंखला में बर्फ की झांकी प्रीतेश अग्रवाल ,गोस्वामी परिवार के द्वारा पेठा प्रसाद,तुषार अग्रवाल के द्वारा फल एवं मिष्ठान इत्यादि रहा! इस श्रृंखला में भजन, एवं महिलाओं के द्वारा गंगाजल से भोले नाथ को अभिषेक,ताम्र कलश का स्थापन इत्यादि रहे।
पंचशील वेलफेयर एसोसिएशन की कमेटी के द्वारा मंदिर पर सभी तरफ स्वचालित लाइट एवं स्पीकर लगाकर भव्यता दी गयी। मनोज कुमार के द्वारा भंडारा प्रसादी वितरण के साथ सुखद वातावरण के साथ संपन्न हुआ।

अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष के. एम.गुप्ता ,सचिव अजीत जैसवानी,सह सचिव चांद कपूर कोषाध्यक्ष अरूण गोयल ,संरक्षक सुधीर गुप्ता,सदस्य एस एन अग्रवाल, चमन अरोरा, डी सी अग्रवाल, अमित अरोरा ,अमित गुप्ता,विपुल गुप्ता,संजीव तिवारी,राजेश जैसवाल ,अजय बुलानी ,संजय अरोरा ,अनुज त्यागी अतुल पांडे ,डॉ विकास गोयल, दीपक गुप्ता,संजय सिंह,पुनीत मेहरा,अनुराग अग्रवाल,राम फूलवानी,
आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे महिलाओ ने भी बडचढ कर हिस्सा लिया। अंजली त्यागी, रूपाली गुप्ता,विनीता जैसवाल, अंजू अग्रवाल,सपना गोयल,कोमल जैसवानी,रचना कपूर,नीतू गुप्ता ,नेहा गुप्ता , भावना अग्रवाल, पूनम,पूजा,मोहिनी,सिल्की,मुक्ता,इत्यादि मौजूद रहे सभी ने हर्षोल्लास के साथ इस मंदिर स्थापना दिवस को मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *