ओला, उबर और रैपिडो के विरोध में उतरे प्रीपेड टैक्सी चालक

0

सांकेतिक हडताल कर आगरा कैंट स्टेशन के बाहर किया प्रदर्शन, नारेबाजी

कमिश्नर को ज्ञापन देकर की आॅनलाइन बुकिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग

आगरा। आॅनलाइन टैक्सी कंपनियां ओला, उबर और रैपिडो की सेवाओं से रोजगार पर पड रहे असर के विरोध में सोमवार को आगरा कैंट की प्रीपेड आटो टैक्सी ड्राइवर एसोसिएशन ने एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की। इस दौरान कैंट स्टेशन के बाहर एसोसिएशन के सदस्यों ने नारेबाजी की। बाद में कमिश्नर को एसोसियेशन ने ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहाकि ओला और उबर जैसी कम्पनियों की वजह से प्री-पेड टैक्सी चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खडा हो गया। एसोसियेशन के महामंत्री अनिल शर्मा ने कहाकि आगरा कैंट स्टेशन पर करीब 450 प्रीपेड टैक्सी हैं। आॅन लाइन बुकिंग के कारण प्रीपेड टैक्सी चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट छा गया है। कर्ज लेकर टैक्सी चलाने वाले किस्त तक अदा नहीं कर पा रहे हैं। ज्ञापन में उबर, ओला और रैपिडो की सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में प्रीपेड टैक्सी एसोसियेशन के संरक्षक अनुपम पंडित, अध्यक्ष शाहिद खान, महामंत्री अनिल शर्मा, लोकेश परमार, मुन्ना भाई सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *