उप्र अब बीमारू राज्य नहींः सीएम

0

मुख्यमंत्री ने यूपी सरकार हर साल एक लाख युवाओं को बनाएगी उद्यमीः योगी

सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत एक हजार युवाओं को दिया 5 लाख का ऋण

आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहाकि यूपी की सामथ्र्य क्या है ये देश और दुनिया देख रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व 10 वर्ष से महसूस कर रहा है। उन्होंने कहाकि संस्कृति और समृद्धि, विरासत-विकास और आस्था-आजीविका का एक अद्भुत संगम नए भारत का दर्शन करा रहा है। इस नए भारत में किसी के साथ भेदभाव नहीं, सबको आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। तुष्टिकरण किसी का नहीं। सबका साथ और सबके विकास के भाव के साथ कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहाकि महा कुंभ प्रयागराज में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु मां गंगा, यमुना सरस्वती की त्रिवेणी में 45 दिन के अंदर आए। एक स्वच्छता और सुरक्षा का अदभुत समन्वय दिखाई दिया। महाकुंभ के आयोजन ने आस्था के 5 कॉरिडोर यूपी को दिए। ये पंचतीर्थ प्रदेश में सनातन की आस्था के साथ-साथ आजीविका के साधन बनेंगे। मुख्यमंत्री ने कहाकि अब उत्तर प्रदेश को कोई बीमारू राज्य नहीं कहेगा। यूपी के युवाओं के सामने कोई पहचान का संकट खड़ा नहीं कर सकता। प्रदेश माफिया, दंगा मुक्त हो चुका है। विरासत और विकास की ऊंचाइयों को छूने को लालायित उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि देश में सर्वाधिक युवा उत्तर प्रदेश में रहता है। यहां 56 से 60 आबादी कामकाजी तबके की है। उन्होंने कहाकि 24 जनवरी 2025 को शुरू हुई सीएम युवा उद्यमी योजना में लक्ष्य के मुकाबले डेढ गुना आवेदन आए। मुख्यमंत्री आगरा में एक हजार युवाओं को ऋण वितरण किया।

मुख्यमंत्री ने कहाकि 16वीं शताब्दी तक दुनियां की अर्थ व्यवस्था में भारत का योगदान तीसरे स्थान पर था। आजादी के बाद 2014 तक 11वें स्थान पर आ गया। आगामी दो वर्षों में तीसरे स्थान पर आने के लिए अग्रसर है। इससे देश की जीडीपी बढ़ेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहाकि इस योजना के तहत 31 मार्च तक एक लाख युवा उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेशकर्ताओं द्वारा 900 करोड़ का निवेश किया जा रहा है। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इससे पहले मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ का खेरिया एयरपोर्ट, जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। यहां से मुख्यमंत्री ऋण वितरण कार्यक्रम राजकीय उद्यान सर्किट हाउस प्रांगण पहुंचे। विधायक डॉ. जीएस धर्मेश स्वागत अभिनंदन किया। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने मुख्यमंत्री को महाकुंभ के सफल आयोजन की बधाई दी और आगरा में एनजीटी, टीटीजेड तथा सुप्रीमकोर्ट की विभिन्न अड़चनों को इंगित करते हुए आईटी आधारित उद्योगों की स्थापना और विकास की बात कही। कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में लघु, मध्यम उद्योग, विभिन्न इंडस्ट्री, एक्सप्रेसवे आदि के विकास को दर्शाती लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत मंडल के युवा उद्यमियों को 5-5 लाख का ब्याजमुक्त, गारंटी मुक्त चैक प्रदान किए। इसके अलावा ओडीओपी के तहत प्रशिक्षुओं को टूल किट का वितरण भी किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न उद्यमियों और बैंकों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टालों पर विभिन्न प्रकार की मशीनों और ं उनके संचालन आदि की बारीकी से जानकारी प्राप्त करते हुए उनकी सराहना की और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर जनपद प्रभारी और पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति, राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदोरिया, महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक फतेहपुर सीकरी चैधरी बाबूलाल, विधायक खैरागढ़ भगवान सिंह कुशवाहा, विधायक फतेहाबाद छोटेलाल वर्मा, विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, एमएलसी विजय शिवहरे, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग डॉ. बबिता सिंह चैहान सहित भारी संख्या में युवा उद्यमी व गणमान्यजन लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *