एक ही छत के नीचे पीएनबी ने मुहैया कराई लोन सुविधा

एमएसएमई टैक्नोलाॅजी डवलपमेंट सेंटर पर लगाया पीएनबी ने लोन मेला
व्यापारी सहित हर वर्ग के उद्यमी पहुंचे, लोन के बारे में ली गई जानकारी
आगरा। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 150 शहरों में किफायती दरों में लोन मेला लगाने के बाद अब एमएसएमई की ओर रुख किया। गुरुवार को एमएसएमई टैक्नोलाॅजी डपलपमेंट सेंटर पर लगाए गए लोन मेला में ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर पर एमएसएमई लोन सुविधाएं एक छत के नीचे मुहैया कराई गईं। इसमें बडी संख्या में व्यापारी सहित हर वर्ग के उद्यमी मौजूद रहे और लोन की जानकारी ली।
मेले में बैंक अधिकारियों ने एमएसएमई ऋण का परामर्श दिया। साथ ही आकर्षक छूट के साथ ग्राहकों को तत्काल सैद्धांतिक ऋण स्वीकृति प्रदान की गई। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राकेश गर्ग ने किया। इस अवसर पर उन्होंने पीएनबी की लोकलुभावन और आकर्षक एमएसएमई ऋण और अन्य योजनाओं को जनकल्याणकारी बताया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के 5.3 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के विजन को साकार करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने पीएनबी के अंचल प्रमुख जान मोहम्मद के एमएसमएई के प्रति उठाए हुए कदमों की सराहना करते हुए कहाकि पीएनबी के इस लोन मेले में आकर ग्राहक व्यापार करने के सपने को साकार कर सकते हैं। ज्वाइंट कमिश्नर अनुज कुमार ने सीएम युवा योजना और एमएसएमई की योजनाओं के बारे में बताया। प्रदीप मौर्या ने पीएनबी की उत्कृष्ट सेवा को सराह। साथ ही ग्राहकों से पीएनबी से जुड़ने का आग्रह किया। पीपीडीसी के प्रिंसिपल डामरेक्टर सचिन राजपाल ने पीएनबी के कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम को एमएसएमई सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण बताया। लघु उद्योग समिति के प्रेसिडेंट विजय गुप्ता जी ने भी पीएनबी के इस कदम को सराहा। पीएनबी के मंडल प्रमुख अनिल अहलुवालिया ने बताया कि ग्राहकों को आसान और सरल प्रक्रिया के साथ तत्काल ऋण उपलब्ध करवाने के लिए बैंक की ओर से एक दिवसीय लोन मेले का आयोजन किया गया। इसमें न्यूनतम और रियायती दरों पर लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस दौरान शहर के सौलर रूफटॉप और कार डीलर भी ग्राहकों की सुविधा के लिए मौजूद रहे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पीएनबी, महाप्रबंधक कौशिक चक्रवर्ती, भुवन द्विवेदी के अलावा शहर के उद्योगपति सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्षता अंचल प्रबंधक जान मोहम्मद ने की।