युवाओं के लिए यूपी पुलिस में दरोगा, सिपाही और जेल वार्डन बनने का सुनहरा मौका

0

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भर्ती का प्रस्ताव मिला

26 हजार 396 पदों पर जल्द ही शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। यूपी पुलिस में 26,396 पदों पर भर्ती का एलान किया गया है। इसमें सब-इंस्पेक्टर (एसआई), जेल वार्डन और सिपाही के हजारों पद शामिल हैं।
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भर्ती का प्रस्ताव मिल चुका है। अप्रैल के पहले सप्ताह से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। पुलिस विभाग में करियर बनाने सपना संजोने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अपडेट लेते रहें।यह भर्ती प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करने की तैयारी शुरू कर दें।

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को कारागार मुख्यालय उप्र से प्राप्त अधियाचन जेल वार्डन के कुल- 2833 पदों के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन अप्रैल माह के अंत तक सम्भावित है। विज्ञप्ति संबंधी सूचना बोर्ड की बेबसाईट https://t.co/JM9e8NRIsE पर यथासमय प्रकाशित की जायेगी।

इस भर्ती के लिए 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत जब हो जाएगी तब इच्छुक और पात्र कैंडिडेट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  uppbpb.gov.in  पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे। जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर की कुल 4543 रिक्तियों की अधिसूचना जारी होगी जिसमें 4242 रिक्त पद सब इंस्पेक्टर (सिविल) 106 पोस्ट महिला उम्मीदवारों के लिए और 60 पोस्ट प्लाटून कमांडर (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) के शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *