एक शाम शहीदों के नाम में गूंजे देशभक्ति के नगमे

0

आगरा कल्चरल एसोसियेशन का जेपी सभागार में हुआ स्वरांजलि कार्यक्रम

देशभक्ति के तरानों संग नन्हे कलाकारों ने भी प्रस्तुतियां देकर बांधा समां

भरत दीप माथुर गजल शिरोमणि, रजत गोयल संगीत सम्मान से नवाजे गए

आगरा। देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने और उनके बलिदानों को नमन करने के लिए आगरा कल्चरल एसोसियेशन द्वारा एक शाम शहीदों के नाम स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन रविवार का विश्व विद्यालय के खंदारी कैम्पस स्थित जेपी सभागार में किया गया। इस शहर के फनकारों ने देश भक्ति के नगमे पेशकर शहीदों को नमन किया।

आगरा कल्चरल एसोसिएशन द्वारा रविवार को डाॅ. भीमराव आम्बेडकर विश्व विद्यालय के खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में एक शाम शहीदों के नाम स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकार तमन्ना दिवाकर द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती की वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में स्वर और संगीत के दौर में देश भक्ति के नगमों की प्रस्तुतियों ने सभी को भाव विभोर किया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभागार में आम से लेकर खास तक मौजूद रहे। शैलेश सक्सेना ने सुरीले कंठ से वीर रस के गीतों को पेशकर आयोजन में संमां बांधा। रुचिता, रूचि शर्मा और निधि गुप्ता के निर्देशन में नन्हें कलाकारों ने वीर गाथा पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भरत दीप माथुर को उर्दू अदब के गजल शिरोमणि और रजत गोयल को पंडित शारदा प्रसाद शर्मा संगीत सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर आगरा कल्चरल के हरीश आहूजा, नितिन जौहरी, नीतू चैधरी, अमित कोहली, रचना अग्रवाल, डॉ. नीरज स्वरूप, संजय कामथानियां, संजीव सक्सेना, रचना अग्रवाल सहित शहर के तमाम गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *