आगरा में 28 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला

आगरा। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा और अग्रवन हैरिटेज विश्वविद्यालय बमरौली कटारा फतेहाबाद रोड के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 28 जनवरी को लगाया जाएगा। सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने बताया कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 20 कम्पनियों 1000 से अधिक तकनीकी और गैर तकनीकी पदों के लिए साक्षात्कार, परीक्षा के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया संपादित करेंगी। रोजगार मेले में भाग लेने वाले नियोजकों का विवरण, रिक्तियों औरयोग्यता से सम्बन्धित जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट साइन-अप करके अपनी प्रोफाइल पूर्ण करेंगे। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। यह रोजगार मेला पूरी तरह से निःशुल्क है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा।