आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर में वाटर वर्क्स बने मेट्रो स्टेशन-मुरारी लाल गोयल(पेन्ट)
- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने केंद्रीय नगर विकास मंत्री से की मांग
आगरा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल पेन्ट की अध्यक्षता में जिला आगरा इकाई की आवश्यक बैठक सेवा भवन में आयोजित की गई। पंचायत के पदाधिकारियों ने बैठक में आगरा मेट्रो के प्रस्तावित दूसरे कॉरिडोर में वाटर वर्क्स पर मेट्रो स्टेशन बनाए जाने की मांग की। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे के किराए में मिलने वाली छूट को रेलवे द्वारा बहाल करने करने की मांग की। वहीं कॉन्वेंट और प्राइवेट स्कूलों की महंगी होती स्कूल ड्रेस, स्कूल बैग और बुक पर स्कूली की मनमानी को लेकर चिंता जताई। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की ऐसे स्कूलों को लगाम लगाई जाए और अभिभावकों को राहत मिल सकें।
इस दौरान प्रांत अध्यक्ष वीके अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुमन गोयल, हरिओम गोयल, सतेंद्र कुमार पाठक, विश्वनाथ भारद्वाज, मयंक खंडेलवाल, प्रदीप लूथरा, जवाहर लाल सिंघल, बनवारी लाल अग्रवाल, राम प्रकाश अग्रवाल, अशोक बाबू गुप्ता, मीरा देवी कुशवाह आदि उपस्थित रहे।