डायबिटीज से सेहत को 6 बड़े नुकसान, किडनी हो सकती है खराब, समय रहते हो जाएं सावधान
डायबिटीज बीमारी के लक्षण शुरुआती दौर पर नहीं दिखाई देते. इसके लक्षण विकसित होने में कई साल लग सकते हैं. इसमें संयम ही बचाव होता है. डायबिटीज के मरीजों को मीठा खाने से बचने की सलाह दी जाती है. डायबिटीज के लक्षणों की बात करें तो इसमें प्यास ज्यादा लगना, लगातार बार-बार पेशाब लगना, वजन में अचानक से कमी, चक्कर आना, हाथ-पैरों में झुनझुनाहट आना, बेहद अधिक थकान लगना प्रमुख हैं. डायबिटीज के बॉडी को कई साइड इफेक्ट होते हैं. आइए हम आपको डायबिटीज के बॉडी को होने वाले नुकसान बताते हैं.