फिरोजाबाद में पोल से टकराई श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिता-पुत्री की मौत

मां वैष्णो देवी धाम उसायनी जा रहे थे नेजा चढाने
पोल से टकराते ही मची चीख-पुकार, कई हुए घायल
फिरोजाबाद। जनपद के थाना नारखी-बछगांव मार्ग पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी और कोहराम मच गया जब नेजा चढ़ाने जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। श्रद्धालु छिटककर दूर जा गिरे। श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया। जहां पिता-पुत्री को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल आठ लोगों का उपचार किया जा रहा है।
थाना नाखी के गांव गांगनी निवासी उमेश मन्नत पूरी होने पर सोमवार को उसायनी स्थित मां वैष्णोदेवी धाम मंदिर पर नेजा चढ़ाने की जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में परिवार और गांव के लोगों के साथ करीब 40 लोग सवार थे। नारखी-बछगांव मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पोल से टकराकर पलट गई। ट्रॉली में बैठे कई श्रद्धालु छिटककर रोड पर जा गिरे। श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। सूचना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा। जहां चिकित्सकों ने शैलेष वर्मा (45) और उनकी बेटी प्रीति (25) को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया है। थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई थी। हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे हैं। घायलों का उपचार कराया जा रहा है।