डरने की जरूरत नहीं, हम साथ हैंः चंद्रशेखर

मथुरा में दलित दुल्हनों और बरातियों को पीटने के मामले ने पकडा तूल
आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर पहुंचे दुल्हनों के गांव, उमड़ी भारी भीड़
मथुरा। रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव करनावल में अनुसूचित जाति की दुल्हनों और बरातियों को पीटने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर मथुरा पहुंचे। सांसद चंद्रशेखर ने करनावल में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। घटना और पुलिस की कार्रवाई को लेकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हम साथ हैं, डरने की कोई जरूरत नहीं है। सांसद के गांव पहुंचते ही भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। वहीं पीड़ित के घर में बने बाथरूम की छत पर लोग चढ़ गए। ये छत कमजोर थी, जो टूट गई।