आक्रांताओं को नायक बनाने वाले मानसिक रूप से विकृत, जनता माफ नहीं करेगीः जयवीर

सपा सांसद रामजीलाल के संसद में दिए बयान पर बोले पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह
लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर मामले में कहा, दोषी कोई भी बख्शा नहीं जाएगा
फिरोजाबाद। आक्राताओं को नायक बनाने वाले लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। ऐसे लोग मानसिक रूप से विकृत हैं। यह कहना है प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह का। वे यहां शिकोहाबाद में क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम शिरकत करने आए थे। सपा नेता और पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में राणा सांगा पर दिए बयान के बारे में पूछने पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने उन्हें मानसिक रूप से विकृत बताया। उन्होंने कहाकि इनकी पार्टी के नेता ने भी सनातन के सबसे बड़े महापर्व महाकुंभ पर भी हर दिन विरोध किया था। ऐसा कोई दिन नहीं गया जिस दिन उन्होंने कुछ न कुछ निगेटिवीटी न फैलाई हो। उन्होंने कहाकि आक्रांताओं का गुणगान करने वाले लोगों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। लोनी के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के साथ पुलिस द्वारा की गयी अभद्रता पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहाकि ये पूरा मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है। जांच की जा रही है। दोषी जो भी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उस पर कार्यवाही की जाएगी। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह शिकोहाबाद में जादौन क्षत्रिय समाज के एक कार्यक्रम पहुंचे थे।